Credit Cards

Digital Currency: RBI जल्द ही लॉन्च करेगा सीमित उपयोग के लिए E-Rupee का पायलट प्रोजेक्ट

आरबीआई ने आगे कहा कि इस डिजिटल रुपये से भारत की डिजिटल इकोनॉमी को बड़ा बूस्ट मिलेगा। इससे देश का मुद्रा और भुगतान प्रणाली और बेहतर होगी

अपडेटेड Oct 08, 2022 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
इस साल पेश किए बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा था कि आरबीआई इसी साल ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित डिजिटल करेंसी CBDC जारी करेगी

E-Rupee (e₹) पर आरबीआई की तरफ से बड़ा अपडेट आया है। आरबीआई ने बताया है कि वह जल्द ही सीमित उपयोग के लिए e₹ का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी। बतातें चलें कि e₹ आरबीआई द्वारा जारी किया जाने वाला एक डिजिटल रुपया है। हालांकि आरबीआई ने इस लॉन्चिंग के लिए कोई टाइमलाइन नहीं बताई है।

रिजर्व बैंक ने E-Rupee पर एक कॉन्सेप्ट नोट भी जारी किया है। इस कॉन्सेप्ट नोट का लक्ष्य लोगों में E-Rupee को लेकर जागरुकता फैलाना है, जिससे की इस डिजिटल करेंसी का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि इस पायलट प्रोजेक्ट का दायरा जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा आरबीआई e₹ से जुड़े फीचर्स और इसके फायदे पर जानकारी देता रहेगा।


गौरतलब है कि भारत के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को e₹ नाम दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट नोट में आरबीआई ने बताया है कि CBDC यूजर के लिए भुगतान का एक और विकल्प होगा। इसको शुरू करने का लक्ष्य पहले से चल रहे पेमेंट सिस्टम में कोई बदलाव करने का नहीं है। पुराने सिस्टम भी CBDC के साथ चलते रहेंगे।

आरबीआई ने आगे कहा कि इस डिजिटल रुपये से भारत की डिजिटल इकोनॉमी को बड़ा बूस्ट मिलेगा। इससे देश का मुद्रा और भुगतान प्रणाली और बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय समायोजन में भी सहायता मिलेगी। बताते चलें कि CBDC एक ऐसी करेंसी है जो आरबीआई द्वारा जारी की जाती है और यह डिजिटल फॉर्मेट में होती है। इसको पेपर करेंसी में भी बदला जा सकेगा। ये आरबीआई की बैलेंसशीट मे दर्ज हो सकेगा। जिससे इसको लीगल टेंडर (वैध करेंसी) का दर्जा हासिल होगा। भारत का लक्ष्य 31 मार्च 2023 को खत्म होने वाले वर्तमान वर्ष में अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करने का है।

गौरतलब है कि देश में आरबीआई की डिजिटल करेंसी आने के बाद आपको अपने जेब में नकदी रखने की जरुरत नहीं होगी। इसको आप अपने मोबाइल वॉलेट में स्टोर कर सकेंगे। इस डिजिटल करेंसी के सर्कुलेशन पर आरबीआई का नियत्रंण रहेगा।

बताते चलें कि इस साल पेश किए बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा था कि आरबीआई इसी साल ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित डिजिटल करेंसी CBDC जारी करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।