होम लोन का समय से पहले भुगतान ब्याज की लागत कम करने और जल्द से जल्द वित्तीय आजादी हासिल करने की रणनीति हो सकती है। हालांकि, इस बारे में संभावित शुल्कों के बारे में जानना भी जरूरी है। लोन के किसी भी प्री-पेमेंट से पहले इसकी शर्तों को समझने और अप्रत्याशित लागत से बचने के लिए लेंडर से सलाह-मशविरा जरूरी है।
