Get App

क्या होम लोन के प्री-पेमेंट पर चार्ज लगता है? ऐसे विकल्पों और लागत के बारे में यहां जानें

होम लोन का समय से पहले भुगतान ब्याज की लागत कम करने और जल्द से जल्द वित्तीय आजादी हासिल करने की रणनीति हो सकती है। हालांकि, इस बारे में संभावित शुल्कों के बारे में जानना भी जरूरी है। लोन के किसी भी प्री-पेमेंट से पहले इसकी शर्तों को समझने और अप्रत्याशित लागत से बचने के लिए लेंडर से सलाह-मशविरा जरूरी है। प्री-पेमेंट का मतलब अपना पूरा होम लोन या इसके एक हिस्से का भुगतान तय तारीख से पहले करना है। लोन लेने वाले आम तौर पर ब्याज खर्च कम करने के लिए लोन का प्री-पेमेंट करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 9:08 PM
क्या होम लोन के प्री-पेमेंट पर चार्ज लगता है? ऐसे विकल्पों और लागत के बारे में यहां जानें
प्री-पेमेंट का मतलब अपने पूरे होम लोन या इसके एक हिस्से का भुगतान तय तारीख से पहले करना है।

होम लोन का समय से पहले भुगतान ब्याज की लागत कम करने और जल्द से जल्द वित्तीय आजादी हासिल करने की रणनीति हो सकती है। हालांकि, इस बारे में संभावित शुल्कों के बारे में जानना भी जरूरी है। लोन के किसी भी प्री-पेमेंट से पहले इसकी शर्तों को समझने और अप्रत्याशित लागत से बचने के लिए लेंडर से सलाह-मशविरा जरूरी है।

प्री-पेमेंट को समझें

प्री-पेमेंट का मतलब अपने पूरे होम लोन या इसके एक हिस्से का भुगतान तय तारीख से पहले करना है। लोन लेने वाले आम तौर पर ब्याज खर्च कम करने के लिए लोन का प्री-पेमेंट करते हैं। इसके अलावा, लॉन की अवधि कम करने या जल्द वित्तीय आजादी हासिल करने के लिए वे ऐसा करते हैं। हालांकि, समय से पहले पहले लोन के भुगतान के मामले में यह पता करना जरूरी है कि आपका बैंक प्री-पेमेंट पर कोई पेनाल्टी लगाता है या नहीं।

कितने तरह के चार्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें