Kisan Credit Card New Interest Rate: किसानों को शॉर्ट टर्म लोन मुहैया कराने के मकसद से साल 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card scheme) शुरू की गई थी। कोरोना संकट के बीच सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर नई ब्याज दर (new interest rate) की घोषणा कर दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के वितरण के लिए एक एक अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत, देश भर में पीएम किसान के 25 लाख से अधिक लाभार्थियों को KCC स्कीम बांटी गई और किसानों को इस योजना का लाभ देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 2,000 से अधिक बैंक की शाखाओं को यह काम सौंपा गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर
KCC योजना के तहत लोन के लिए किसानों को सालाना एक साल के लिए या पेमेंट की तिथि (इनमें से जो भी पहले हो) तक 7 फीसदी सालाना की दर से साधारण ब्याज (simple interest) से आपको लोन का पेमेंट करना होता है। ड्यू डेट तक पेमेंट नहीं करने पर आपको कार्ड रेट से ब्याज देना होगा। हालांकि अगर ड्यू डेट तक पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो ब्याज छामाही में कम हो जाएगा। सभी तरह के KCC लोन पर फसल और इलाके के लिए कृषि बीमा मिलता है। KCC में बची राशि पर सेविंग बैंक रेट पर ब्याज मिलता है।
अगर आप अपना लोन एक साल के अंदर चुका देते हैं तो ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट मिलती है। 2 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। इस तरह किसानों को 5 फीसदी की छूट पहुंच जाती है। कुल मिलाकर कार्ड में आपको 4 फीसदी ब्याज देना होगा। 3 लाख रुपये तक के लोन पर 2 फीसदी की दर से ब्याज पर छूट मिलती है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की है जरूरत
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। जिसमें वोटर आई डी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस। इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं। इसके साथ ही पता के वेरिफिकेशन के लिए आप आधार कार्ड, वोटर आई डी, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।