Get App

Credit Card: अगर आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान, ये छोटी गलतियां पड़ेगी भारी

आज से कुछ साल पहले क्रेडिट कार्ड चुनिंदा लोगों के पास ही देखने को मिलता था पर बदलते वक्त के साथ क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल लोगों के बीच तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि क्रेडिट कार्ड के बढ़ते चलन के बीच लोगों को इसका इस्तेमाल करते वक्त हमेशा सावधान रहना चाहिए। इसे समझदारी से इस्तेमाल न करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Credit Card: कई लोगों को क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, जिससे वे अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं

आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी आम हो गया है। ज्यादातर लोग शॉपिंग और पैसों के लेन-देन के लिए क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके लोग डिस्काउंट, रिवार्ड्स पॉइंट्स और कई तरह के ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे फायदे तो होते हैं लेकिन कुछ गलतियां करने पर यह नुकसान भी कर सकता है।

क्रेडिट कार्ड के बिल को आपको हर महीने भरना पड़ता है। कई लोगों को क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, जिससे वे अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं। बाद में उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप इसके कुछ जरूरी बातों को समझें। इस आर्टिकल में हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जिससे आप सही तरीके से इसका उपयोग कर सकें।

क्रेडिट कार्ड लिमिट का रखें ध्यान


हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है, जिसका मतलब है कि आप उसे लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते। आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 30 प्रतिशत ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप इस लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं, तो इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।

समय पर बिल जमा करें

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते, तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है तो भविष्य में लोन लेने में आपको समस्या हो सकती है। लोन अगर मिल भी जाता है तो इसका ब्याज दर काफी ज्यादा होता है।

इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन से बचें

आपको अपने क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने से बचना। ऐसा करने पर आपको कई तरह के चार्जेज लग सकते हैं जैसे फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन फीस।

क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना

अगर आप दो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और एक को बंद करना चाहते हैं, तो उसे तुरंत बंद ना करें। बल्कि उस कार्ड को एक्टिव रखें, बस उसका इस्तेमाल न करें। क्रेडिट कार्ड बंद करने से आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर डाल सकता है।

क्रेडिट कार्ड का बिल

क्रेडिट कार्ड के बिल को हमेशा समय पर भरना चाहिए। क्रेडिट कार्ड के बिल में दो ऑप्शन होते हैं, टोटल ड्यू और मिनिमम ड्यू। आपको हमेशा टोटल ड्यू भरना चाहिए। अगर आप केवल मिनिमम ड्यू भरते हैं, तो उस पर उच्च ब्याज लगाया जाएगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है।

बजट के बाद हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बैंक? ब्रांच खुलने और बंद होने का ये होगा नया टाइम

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 24, 2025 4:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।