Fact Check: क्या PAN नहीं अपडेट करने पर SBI का अकाउंट हो जाएगा बंद? जानिए मैसेज की सच्चाई

Fact Check: PIB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि है भारतीय स्टेट बैंक के नाम पर भेजा रहा रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है

अपडेटेड Aug 29, 2022 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
वायरल मैसेज में कहा गया है कि पैन अपडेट नहीं करने पर अकाउंट बंद हो जाएगा।

Fact Check: आज सभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। इससे ग्राहकों को हर छोटे काम के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। कई छोटे-मोटे और बड़े काम घर बैठे ही आसानी से हो जाते हैं। बढ़ते इंटरनेट के चलन से फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। इस बीच देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) के अकाउंट होल्डर्स के लिए काम की खबर सामने आई है। कई यूजर्स को बैंक की ओर से पैन अपडेट (PAN Update) कराने को लेकर एक मैसेज भेजा गया है।

मैसेज से हो जाएं सावधान

अगर आपको भी ऐसे मैसेज आए हैं तो सावधान होने की जरूरत हैं। दरअसल, स्टेट बैंक के नाम पर साइबर अपराध करने वाले लोग मैसेज (PAN Update in SBI Account) भेज रहे हैं। यह लोगों को बैंक अकाउंट बंद हो जाने का डर दिखाते हैं। बाद में उनकी पर्सनल डिटेल्स चुरा लेते हैं। सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैसेज से जुड़ी सच्चाई शेयर की है। वायरल मैसेज में कहा गया है कि SBI ग्राहक अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं कराते हैं तो उनका योनो अकाउंट आज ही बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद एक फर्जी लिंक दिया गया है। इसमें अपडेट करने के लिए कहा गया है।


इस वायरल मैसेज का PIB ने फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया है। उसने पाया है कि यह जानकारी पूरी तरह से फर्जी है। एसबीआई ने इस तरह का कोई मैसेज अपने अकाउंट होल्डर्स को नहीं भेजा है। SBI ने लोगों को बताया है कि बैंक इस तरह से लिंक भेजकर किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी अपडेट करने को नहीं कहता है। अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज भेजता है तो आप इसकी शिकायत ईमेल आईडी report.phishing@sbi.co.in पर दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप 1930 नंबर पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Business Idea: कीवी की खेती से सुधारें आर्थिक सेहत, सरकार ने उठाए अहम कदम, होगी बंपर कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।