Credit Cards

ये हैं दिल्ली की 5 बेस्ट तिब्बती मार्केट, सिर्फ 250 रुपये में मिलेंगे स्वेटर और 500 में जैकेट

सर्दियां आ गई हैं और ट्रेंडी कपड़ों की खरीदारी के लिए दिल्ली के तिब्बती बाजारों से बेहतर जगह क्या हो सकती है? ये तिब्बती बाजार पॉकेट फ्रेंडली और अपने अलग तरह के विंटर वेयर के लिए जाने जाते हैं। रंग-बिरंगे कपड़ों और ट्रेंडी ज्वैलरी से लेकर स्वादिष्ट तिब्बती भोजन से लेकर हस्तशिल्प तक सब इन बाजारों में मिल जाएगा

अपडेटेड Dec 02, 2023 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
सर्दियां आ गई हैं और ट्रेंडी कपड़ों की खरीदारी के लिए दिल्ली के तिब्बती बाजारों से बेहतर जगह क्या हो सकती है।

Tibetan Market in Delhi for Winter Clothes Shopping: सर्दियां आ गई हैं और ट्रेंडी कपड़ों की खरीदारी के लिए दिल्ली के तिब्बती बाजारों से बेहतर जगह क्या हो सकती है? ये तिब्बती बाजार पॉकेट फ्रेंडली और अपने अलग तरह के विंटर वेयर के लिए जाने जाते हैं। रंग-बिरंगे कपड़ों और ट्रेंडी ज्वैलरी से लेकर स्वादिष्ट तिब्बती भोजन से लेकर हस्तशिल्प तक सब इन बाजारों में मिल जाएगा। ये बाजार अनोखी खरीदारी के लिए एकदम सही हैं। यहां आपको दिल्ली के कुछ अद्भुत तिब्बती बाजारों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप शॉपिंग के लिए निकल सकते हैं।

दिल्ली में मजनू का टीला, मठ बाजार, बुद्ध विहार बाजार और जनपथ कुछ फेमस तिब्बती शॉपिंग सेंटर हैं जहां कोई भी खरीदारी के लिए जा सकता है।

मजनू का टीला: मजनू का टीला इस लिस्ट में सबसे ऊपर है क्योंकि यह एक तिब्बती शरणार्थी कॉलोनी है जो अपने तिब्बती रेस्तरां और अन्य दुकानों के लिए फेमस है। यह बाजार सर्दियों की खरीदारी के लिए बिल्कुल उपयुक्त है क्योंकि लोग यहां फैशनेबल ऊनी कपड़े, सुंदर सामान और हाथ से बनी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। यहां कुछ तिब्बती रेस्तरां भी काफी फेमस है।


मोनेस्ट्री मार्केट (मठ बाजार तेनजिंग कॉम्प्लेक्स): नॉर्थ दिल्ली में स्थित, मोनेस्ट्री मार्केट कपड़े, इक्विपमेंट और गलीचे जैसे तिब्बती प्रोडक्ट को बेचने के लिए फेमस है।

बुध विहार मार्केट: बुध विहार मार्केट रोहिणी इलाके में है और यहां तिब्बती आबादी रहती है। तिब्बती प्रोडक्ट की कई दुकानें हैं। तिब्बती कपड़ों और हस्तशिल्प की खरीदारी के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।

जनपथ: जनपथ दिल्ली के कनॉट प्लेस क्षेत्र के प्रमुख सड़क बाजारों में से एक है। यह स्थान अपनी तिब्बत मार्केट गलियों के लिए प्रसिद्ध है जो अपने हस्तशिल्प और आर्टिफिशल ज्वैलरी के लिए फेमस है, यह बाजार कई अन्य ट्रेडिशनल प्रोडक्ट के लिए भी फेमस है। आप यहां पारंपरिक तिब्बती कलाकृति और जूट के बैग पा सकते हैं।

तिब्बती शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पीतमपुरा: यह दिल्ली में एक छिपा हुआ जेम है। पीतमपुरा में तिब्बती शॉपिंग कॉम्प्लेक्स लोकल दुकानों से भरा हुआ है। यहां कपड़े, बैग और ज्वैलरी के लिए फेमस हैं। ये सही रेट पर प्रोडक्ट पाने के लिए अच्छी जगह है।

Tata Power ने बीकानेर ट्रांसमिशन RE प्रोजेक्ट का किया अधिग्रहण, 1544 करोड़ में जीती बोली

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।