बेस्ट पर्सनल लोन कैसे चुनें? सही ब्याज दर, टेन्योर और चार्जेज पर गाइड | Moneycontrol Hindi
\

बेस्ट पर्सनल लोन: कैसे चुनें और किन बातों का रखें ध्यान

21 March, 2025 | 14:35 IST

बेस्ट पर्सनल लोन: कैसे चुनें और किन बातों का रखें ध्यान
मुश्किल आर्थिक हालात के दौरान पैसों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने में पर्सनल लोन काफी कारगर साबित हो सकता है. मौजूदा समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के आने से पर्सनल लोन लेना काफी आसान हो गया है. अब आप अपने मोबाइल फोन की मदद से कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करके अप्रूवल ले सकते हैं.

हालांकि, बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) की ओर से पर्सनल लोन्स के तमाम ऑप्शंस उपलब्ध हैं. इसलिए अपने मनमुताबिक पर्सनल लोन चुनना काफी मुश्किल काम हो सकता है. यहां हम उन फैक्टर्स पर बात करने जा रहे हैं, जिन्हें पर्सनल लोन ऑफर चुनते समय आपको ध्यान में रखना चाहिए.

टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !

  • 100% डिजिटल 100% डिजिटल
  • तुंरत अकाउंट ट्रांसफर तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
  • कम ब्याज़ दरsकम ब्याज़ दर

लोन ऑफर चुनने से पहले इन फैक्टर्स पर करें विचार 

अपनी फाइनेंशियल जरूरतों को समझें : पर्सनल लोन के अलग-अलग ऑप्शंस को देखने से पहले अपनी फाइनेंशियल जरूरतों को समझना जरूरी है. सोचें कि आखिर आपको लोन की जरूरत क्यों हैं? क्या आपको किसी मौजूदा लोन को चुकाना है या यह किसी बड़ी खरीदारी या इमरजेंसी के लिए है? अपने मकसद को जानने से आपको लोन अमाउंट और रीपेमेंट का समय चुनने में मदद मिलेगी. मसलन, अगर आप अपने मल्टीपल लोन्स को सिंगल लोन में कंवर्ट करने की सोच रहे हैं तो आपको कम इंटरेस्ट वाले पर्सनल लोन की दरकार रहेगी, लेकिन अगर आपको इमजेंसी में पर्सलन लोन चाहिए तो क्विक अप्रूवल आपकी प्रायोरिटी होगा.

इंटरेस्ट रेट की तुलना करें : पर्सनल लोन लेते वक्त एक अहम फैक्टर इंटरेस्ट रेट है. पर्सनल लोन आप पर बोझ न बने इसलिए लोन चुकाने की कैपेबिलिटी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट चुनना जरूरी है. फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस (जैसे बैंक या NBFC) के आधार पर इंटरेस्ट रेट्स अलग-अलग हो सकते हैं. इस दौरान मामूली अंतर भी आपका काफी पैसे बचा सकता है. अगर आप दस लाख रूपए का लोन 5 साल में चुका रहे हैं तो 10 या 11 परसेंट के इंटरेस्ट रेट में बहुत मामूली सा अंतर लगता है, लेकिन असल में इससे हजारों रूपए का फर्क पड़ सकता है. 

लोन के टेन्योर को चेक करें : टेन्योर का मतलब लोन चुकाने के पीरियड से होता है. आमतौर पर बैंक या NBFCs 12 से लेकर 60 महीने तक के टेन्योर के लिए पर्सनल लोन देते हैं. इस दौरान अगर आप लंबे समय और कम EMIs का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ सकता है. वहीं छोटे टेन्योर और ज्यादा EMIs के साथ इंटरेस्ट कम हो सकता है. 

फीस और चार्जेज चेक करें : इंटरेस्ट रेट के अलावा भी पर्सनल लोन के साथ कुछ फीस और चार्जेज जुड़े होते हैं. इनमें प्रोसेसिंग फीस, लेट पेमेंट चार्जेज और प्रीपेमेंट पेनाल्टीज शामिल हैं. पर्सनल लोन के लिए सबसे अच्छा लेंडर चुनते समय आपको इन चीजों को भी ध्यान में रखना चाहिए. आपको बता दें कि कुछ बैंक लोन अमाउंट का 1% से 2% प्रोसेसिंग चार्ज लेते हैं.

एलिजिबिलिटी चेक करें : पर्सनल लोन को लेकर हर बैंक के अपने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं. इनमें आमतौर पर आपका क्रेडिट स्कोर, इनकम, एम्प्लॉयमेंट स्टेटस और उम्र शामिल होती है. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय चेक करें कि क्या आप इन पर खरा उतर पा रहे हैं. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (700 से ऊपर) आपको सबसे अच्छा पर्सनल लोन दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. इस दौरान कम इंटरेस्ट रेट की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. 

लोन जल्दी चाहिए तो पहले ये जान लेंः लोन मिलने में कितना समय लगेगा, ये चेक करना जरूरी है. कुछ बैंक क्विक अप्रूवल और पैसा ट्रांसफर कर देते हैं, जबकि कुछ बैंक इस काम के लिए थोड़ा समय लेते हैं. 

पर्सनल लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें :पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर’ एक बहुत ही अच्छा टूल है, जो आपको अपने लोन के फाइनेंशियल इम्प्लिकेशन्स को समझने में मदद कर सकता है. लोन का अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और टेन्योर दर्ज करके, आप चेक कर सकते हैं कि आपको हर महीने कितनी EMI भरनी है. इसके अलावा पर्सनल लोन कैलकुलेटर फीचर का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग ऑफर्स की तुलना भी कर सकते हैं. इससे पर्सनल लोन लेते समय सबसे अच्छा बैंक चुनना आसान हो जाता है.

बैंक की कस्टमर सर्विस के बारे में जानकारी हासिल करें: बैंक या किसी दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की ओर से दी जाने वाली कस्टमर सर्विस इस प्रोसेस में एक अहम भूमिका निभा सकती है. इस दौरान चेक करें कि बैंक की कस्टमर सर्विस कैसी है और ऑनलाइन सपोर्ट कितना बेहतर है. एक बेहतर कस्टमर सर्विस वाला बैंक आपके पर्सनल लोन के प्रोसेस को काफी आसान बना सकता है. 

नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ें : पर्सनल लोन लेते समय नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. इनमें अहम जानकारी शामिल हो सकती है, ये कुछ ऐसे पाइंट्स होते हैं जिन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है. जैसे -
  • इंटरेस्ट रेट कैसे तय किया गया है?
  • अगर आप पेमेंट करने से चूक जाते हैं तो क्या होगा?
  • अगर आप लोन को टेन्योर से पहले बंद करना चाहते हैं तो क्या होगा?

पर्सनल लोन लेते समय इन गलतियों से बचें 

ऑप्शंस को ठीक से चेक न करना : यह गलती काफी महंगी साबित हो सकती है, क्योंकि बैंक और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की ओर से ऑफर किया जाने वाला इंटरेस्ट रेट काफी अलग-अलग हो सकता हैं. इसके अलावा अगर आपको पैसों की तुरंत जरूरत है, तो ऐसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की तलाश करें, जो जल्द से जल्द लोन डिस्बर्स करते हों.

छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज करना : पर्सनल लोन लेते समय आपको इससे जुड़ी छोटी-बड़ी शर्तों और नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. बेहतर होगा कि आप प्रोसेसिंग व दूसरी अलग-अलग फीस व चार्जेज, रीपेमेंट की शर्तें और फोरक्लोजर ऑप्शंस के बारे में पता कर लें. 

अपनी जरूरत से ज्यादा लोन लेना: जरूरत से ज्यादा लोन लेना नुकसानदायक हो सकता है. सिर्फ इसलिए बड़ा लोन न लें क्योंकि बैंक ऑफर कर रहा है. इससे आपकी ईएमआई बढ़ सकती है, जिसे चुकाना मुश्किल हो सकता है और क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है.

मनीकंट्रोल पर पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

मनीकंट्रोल के जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना, उन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है, जो 100% डिजिटल लोन अप्रूवल की तलाश में हैं. यह टॉप लेंडिंग पार्टनर्स के जरिए 50 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन अप्रूवल ऑफर करता है. इसका एप्लीकेशन प्रोसेस भी आसान है :

  1. अपनी पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी को चेक करने के लिए बेसिक जानकारी दें.
  2. इसके बाद KYC प्रोसेस पूरा करके अपनी आइडेंटिटी कंफर्म करें.
  3. अंत में सही EMI रीपेमेंट ऑप्शन चुनें.

निष्कर्ष 

पर्सनल लोन लेना एक बड़ा फाइनेंशियल निर्णय है, जिसे आपको अपने आर्थिक हालात को ध्यान में रखकर लेना चाहिए. अपने सामने आने वाले पहले ऑप्शन को चुनने के बजाय बाजार में मौजूद सभी ऑप्शंस को ठीक से चेक करें. ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप्स मौजूद होने के चलते लोन लेना काफी आसान हो गया है. लेकिन इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए आपको इसे जिम्मेदारी से मैनेज करना होगा.

सारांश

इतने सारे ऑप्शंन्स के बीच अपने लिए सबसे बेहतर पर्सनल लोन चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. बेहतर होगी कि आप अपनी जरूरतों को समझें, ब्याज दरों की तुलना करें और लोन की शर्तों को ध्यान से पढ़ें और लोन लेने से पहले अपनी ईएमआई देने की क्षमता, फीस और एलिजिबिलिटी भी जरूर चेक करें.

Top बैंकों/ NBFCs से

50 लाख

तक का इंस्टेंट लोन पाएं

Disclaimer

यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।

लेखक के बारे में

fintech

क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानें

यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Top बैंकों/ NBFCs से

50 लाख

तक का इंस्टेंट लोन पाएं

संबंधित लेख

आपका पैसा

कैसे जल्दी अप्रूव होगा पर्सनल लोन? यहां बताए गए हैं कुछ आसान टिप्स

डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से अब पर्सनल लोन लेना ज्यादा आसान और फास्ट हो गया है. अप्रूवल टाइम पर असर डालने वाले फैक्टर्स को समझें और जाने कि अपने पर्सनल लोन डिस्बर्सल को कैसे स्पीड-अप करें.

Jul 04, 2025

आपका पैसा

इमरजेंसी लोन लेने जा रहे हैं? इस तरह की इंस्टेंट लोन ऐप्स से रहें दूर, वरना हो सकता है स्कैम

इमरजेंसी लोन ऐप्स आपके मुश्किल वक्त में बिना झंझट के इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करते हैं. यहां हम इनके फायदे, जरूरी सावधानियां और भरोसेमंद ऐप चुनने की टिप्स बता रहें हैं

Jul 03, 2025

आपका पैसा

अब आधार कार्ड पर भी मिल रहा है इंस्टेंट पर्सनल लोन, सिर्फ 3 स्टेप में करें अप्लाई

जरूरत पड़ने पर फटाफट पैसा चाहिए? आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना अब आसान हो गया है, जहां कम डॉक्युमेंट, तुरंत अप्रूवल और बिना किसी झंझट के पैसा तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.

Jul 02, 2025

आपका पैसा

25 हजार की सैलरी में भी मिल सकता है पर्सनल लोन, जानिए कैसे और कितनी रकम तक

क्या आप 25,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप लेंडर्स की शर्तों को पूरा कर सकते हैं, अपने लोन अमाउंट की कैलकुलेशन कर सकते हैं और साथ ही 100% डिजिटल प्रोसेस के जरिए जल्द अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Jul 02, 2025

आपका पैसा

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले जान लीजिए कितना होना चाहिए कम से कम क्रेडिट स्कोर?

क्या कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है? भारत में पर्सनल लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर. इसके साथ ही जानिए बेहतर लोन ऑफर और कम ब्याज दरों के लिए अपने स्कोर को बेहतर बनाने के टिप्स.

Jul 01, 2025