Bima Sugam: क्या है बीमा सुगम? यहां जानिए इस बारे में अपने हर सवाल के जवाब

बीमा सुगम से इंश्योरेंस के क्षेत्र में कांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है। इंश्योरेंस का यह कॉमन इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म इस साल जून में ऑपरेशनल हो जाएगा। पहले इसके जनवरी 2023 में लॉन्च होने का अनुमान था

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस सहित हर तरह के बीमा उत्पाद उपलब्ध होंगे।

बीमा सुगम (Bima Sugam) का ड्राफ्ट रेगुलेशन जारी हो गया है। इसे 13 फरवरी को जारी किया गया। इससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके इस साल जून में लॉन्च हो जाने की उम्मीद है। पहले बीमा नियामक IRDAI ने इसे जनवरी 2023 में लॉन्च करने का प्लान बनाया था। बीमा सुगम क्या है, इसके क्या फायदें होंगे, इसे लॉन्च करने में देरी की क्या वजह है? ये ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब जानना आपके लिए जरूरी है।

बीमा सुगम क्या है?

बीमा सुगम एक इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस मार्केटप्लेस है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बीमा कंपनियां, पॉलिसीहोल्डर्स और इंटरमीडियरी कर सकेंगे। एक ही जगह इंश्योरेंस इंडस्ट्री के सभी पक्षों की मौजूदगी से सभी को फायदा होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीमा सुगम से इंश्योरेंस इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। जिस तरह से पेमेंट के मामले में यूपीआई ने बदलाव लाया है, उसी तरह बीमा सुगम इंश्योरेंस के क्षेत्र में बदलाव लाएगा। एक ही जगह सभी पक्ष के मौजूद होने से बीमा कंपनियों की लागत घटेगी, जिससे प्रोडक्ट्स सस्ते होंगे।

यह भी पढ़ें: ऑफिस के काम से विदेश जाने पर मिलने वाले Living Allowace पर टैक्स लगेगा? जानिए इनकम टैक्स का नियम क्या कहता है


आपको क्या होगा फायद?

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस सहित हर तरह के बीमा उत्पाद उपलब्ध होंगे। इससे ग्राहक आसानी से अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स के फायदे-नुकसान का आंकलन कर सकेंगे। उदाहरण के लिए अगर आपको अपनी कार के इंश्योरेंस को रिन्यू करना है तो आप कई कंपनियों की मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के फीचर्स देख सकेंगे। फिर जिस कंपनी की पॉलिसी आपको ठीक लगेगी, आप उसे खरीद सकेंगे।

क्या यह इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने में मददगार होगा?

अभी देश में आबादी का बड़ा हिस्सा इंश्योरेंस के दायरे से बाहर है। ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है, जिनके पास पर्याप्त हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। जिन लोगों के पास लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है, उनमें से ज्यादातर पॉलिसी का कवर पर्याप्त नहीं है।

बीमा नियामक ने 2047 तक देश में हर व्यक्ति को बीमा के दायरे में लाने का टारगेट तय किया है। अनुमान है कि इस लक्ष्य को हासिल करने में बीमा सुगम बड़ी भूमिका निभाएगा। इसकी वजह यह है कि एक ही जगह इंश्योरेंस से जुड़े सभी पक्ष मौजूद होने से लोगों के लिए बीमा उत्पाद को खरीदना और समझना आसान हो जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।