यूपीआई पेमेंट्स के लिए जल्द बायोमीट्रिक और फेस आईडी का शुरू हो जाएगा इस्तेमाल

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूपीआई पेमेंट्स पर बायोमीट्रिक फीचर शुरू करने के लिए कंपनियों से बात कर रही है। NPCI का मानना है कि यूपीआई पेमेंट्स के लिए फेस आईडी या बायोमीट्रिक के इस्तेमाल से फ्रॉड में कमी आ सकती है

अपडेटेड Aug 09, 2024 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm सहित ऐप यूजर्स को यूपीआई के जरिए पेमेंट करने या दूसरे यूजर्स से पेमेंट रिसीव करने की सुविधा देते हैं।

यूपीआई पेमेंट्स ने करोड़ों लोगों की जिंदगी आसान कर दी है। जेब में कैश के बगैर आप 5 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। आने वाले दिनों में यूपीआई से पेमेंट और आसान और सुरक्षित होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) यूपीआई पेमेंट्स पर बायोमीट्रिक फीचर शुरू करने के लिए कंपनियों से बात कर रही है।

NPCI कंपनियों से कर रही है बातचीत

अगर एनपीसीआई की कंपनियों के साथ बातचीत सफल रहती है तो एंड्रॉयड फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर आईडी के इस्तेमाल से यूपीआई के जरिए पेमेंट हो जाएगा। आईफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग फेस आईडी के जरिए यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से किसी तरह का रिस्क नहीं होने पर ही यह सुविधा शुरू होगी। सरकार यूपीआई पेमेंट्स में होने वाले फ्रॉड को लेकर गंभीर है।


यूपीआई पेमेंट्स में बढ़ रहे फ्रॉड के मामले

कई लोगों के यूपीआई पेमेंट में फ्रॉड का शिकार बनने की खबरें आती रहती हैं। स्पेशल चार या छह संख्या वाली पिन के इस्तेमाल की वजह से यूपीआई से पेमेंट करना बहुत आसान है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूपीआई का सिस्टम सुरक्षित है लेकिन लोग फ्रॉड का शिकार बनते हैं। वे पैसे रिसीव करने की जगह पैसे ट्रांसफर कर बैठते हैं। ओएलक्स स्कैम के बाद इस प्लेटफॉर्म पर अब पॉप-अप मैसेज आता है, जो लोगों को पैसे भेजने के बारे में सतर्क करता है।

बायोमीट्रिक के इस्तेमाल से  फ्रॉड में कमी आ सकती है

NPCI का मानना है कि यूपीआई पेमेंट्स के लिए फेस आईडी या बायोमीट्रिक के इस्तेमाल से फ्रॉड में कमी आ सकती है। अभी Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm सहित ऐप यूजर्स को यूपीआई के जरिए पेमेंट करने या दूसरे यूजर्स से पेमेंट रिसीव करने की सुविधा देते हैं। रिजर्व बैंक लगातार यूपीआई पेमेंट्स से जुड़ी सुविधाएं बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें: UPI पर शुरू होगी डेलिगेटेड पेमेंट की सुविधा, दूसरे व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट का अधिकार दे सकेंगे आप

यूपीआई पर बढ़ रही हैं सुविधाएं

आरबीआई ने 8 अगस्त को यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि अब यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक के टैक्स का पेमेंट किया जा सकेगा। इससे कारोबार करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। एक तो यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। दूसरा, यूपीआई से पेमेंट करना बहुत आसान है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 09, 2024 4:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।