BSNL Prepaid Mobile Plan: बीएसएनएल अपने ग्राहकों के बीच सस्ते और किफायती प्लान के लिए जाना जाता है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कम दाम में ज्यादा बेनेफिट मोबाइल प्लान में देता है। बीएसएनएल के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 107 रुपये के प्लान की रोजाना की कॉस्ट 3.82 रुपये आती है।
BSNL का 107 रुपये का प्लान
BSNL के 107 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी देता है। ये कंपनी के सस्ते प्लान में से एक माना जाता है। कंपनी ने हाल में ही 107 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स तो पहले जैसे ही रखे हैं, लेकिन इसकी वैलिडिटी घटा दी है। पहले यह प्लान 35 दिनों के लिए मिलता था, लेकिन अब इसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन रह गई है। यानी ग्राहकों को वही सुविधा अब कम दिनों के लिए मिलेगी, जिससे यह प्लान पहले से महंगा पड़ने लगा है।
107 रुपये में मिलते हैं ये बेनेफिट्स
इस प्लान में ग्राहकों को कुल 3GB डेटा और 200 मिनट फ्री वॉइस कॉलिंग मिलती है। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40 Kbps हो जाती है। अगर औसत खर्च की बात करें तो पहले इस प्लान का रोजाना का खर्च 3.05 रुपये बैठता था, लेकिन अब यह बढ़कर 3.82 रुपये हो गया है। फिर भी यह देश के सबसे सस्ते 28 दिन की वैधता वाले प्रीपेड प्लानों में से एक है।
बीएसएनएल इन दिनों अपनी 4G सर्विस को तेजी से पूरे देश में फैला रहा है और साथ ही 5G लॉन्च करने की तैयारी भी कर रहा है। कंपनी ने अभी हाल ही में Q-5G FWA एयरफाइबर सर्विस शुरू की है। बीएसएनएल की योजना है कि सितंबर 2025 तक दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की जाए।
इसके अलावा कंपनी देशभर में 1 लाख नए 4G साइट्स लगाने की तैयारी में है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। बीएसएनएल पहले ही करीब 1 लाख 4G साइट्स के अपने शुरुआती टारगेट के करीब पहुंच चुका है। खास बात यह है कि कंपनी ने लगातार कई तिमाहियों में मुनाफा दर्ज किया है, जिससे उसके भविष्य को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।