BSNL Prepaid Mobile Plan: बीएसएनएल अपने ग्राहकों के बीच सस्ते और किफायती प्लान के लिए जाना जाता है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कम दाम में ज्यादा बेनेफिट मोबाइल प्लान में देता है। बीएसएनएल के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 107 रुपये के प्लान की रोजाना की कॉस्ट 3.82 रुपये आती है।