Get App

BSNL का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 107 रुपये में चलेगा 28 दिन, जानिये फायदे

BSNL Prepaid Mobile Plan: बीएसएनएल अपने ग्राहकों के बीच सस्ते और किफायती प्लान के लिए जाना जाता है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कम दाम में ज्यादा बेनेफिट मोबाइल प्लान में देता है। बीएसएनएल के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 1:55 PM
BSNL का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 107 रुपये में चलेगा 28 दिन, जानिये फायदे
BSNL Prepaid Mobile Plan: बीएसएनएल अपने ग्राहकों के बीच सस्ते और किफायती प्लान के लिए जाना जाता है।

BSNL Prepaid Mobile Plan: बीएसएनएल अपने ग्राहकों के बीच सस्ते और किफायती प्लान के लिए जाना जाता है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कम दाम में ज्यादा बेनेफिट मोबाइल प्लान में देता है। बीएसएनएल के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 107 रुपये के प्लान की रोजाना की कॉस्ट 3.82 रुपये आती है।

BSNL का 107 रुपये का प्लान

BSNL के 107 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी देता है। ये कंपनी के सस्ते प्लान में से एक माना जाता है। कंपनी ने हाल में ही 107 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स तो पहले जैसे ही रखे हैं, लेकिन इसकी वैलिडिटी घटा दी है। पहले यह प्लान 35 दिनों के लिए मिलता था, लेकिन अब इसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन रह गई है। यानी ग्राहकों को वही सुविधा अब कम दिनों के लिए मिलेगी, जिससे यह प्लान पहले से महंगा पड़ने लगा है।

107 रुपये में मिलते हैं ये बेनेफिट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें