Get App

Silver ETF: एक सप्ताह में दरों को लगा 20% का झटका, तगड़े प्रीमियम के बाद अब डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

Silver ETF: वैश्विक बाजारों में चांदी इस सप्ताह अब तक 6 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। भारत में भी इसकी कीमत गिरी है। निवेशक अब फिर से शेयर जैसी जोखिम भरी संपत्तियां खरीद रहे हैं और सराफा जैसी सुरक्षित संपत्तियों से दूर जा रहे हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 10:13 AM
Silver ETF: एक सप्ताह में दरों को लगा 20% का झटका, तगड़े प्रीमियम के बाद अब डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
इससे पहले जब चांदी लगातार उछाल मार रही थी तो सिल्वर ETF तगड़े प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे थे।

दिवाली से पहले नए रिकॉर्ड हाई बना रही चांदी की कीमतों में अब गिरावट आ रही है। देश के अंदर फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है और वैश्विक बाजारों में पैदा हुई किल्लत में भी अब राहत है। लंदन के बाजार में चांदी की कमी से पूरी ​दुनिया में लिक्विडिटी घट गई थी। लेकिन अब यह कमी लगभग खत्म हो चुकी है। भाव में आई गिरावट के चलते अब घरेलू शेयर बाजारों में चांदी पर बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) भी डिस्काउंट पर ट्रेड करने लगे हैं, यानि कि चांदी के हाजिर भाव से कम पर।

एक सप्ताह में Silver ETF की दरें 20 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ चुकी हैं। सिल्वर BEES ETF और ICICI Prudential Silver ETF अपने रिकॉर्ड हाई से 21% कम पर आ गए हैं। इससे पहले जब चांदी लगातार उछाल मार रही थी तो सिल्वर ETF तगड़े प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे थे। इसके चलते कई म्यूचुअल फंड हाउसेज ने सिल्वर फंड ऑफ फंड्स में निवेश रोक दिया था।

सिल्वर ETF एक ऐसा फंड है, जो स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड करता है और चांदी की फिजिकल फॉर्म या चांदी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है। ETF की यूनिट्स को स्टॉक की तरह खरीदा और बेचा जाता है, और इनकी वैल्यू चांदी की कीमत के आधार पर घटती-बढ़ती रहती है।

अब तक 6 प्रतिशत टूटीं ग्लोबल कीमतें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें