दिवाली से पहले नए रिकॉर्ड हाई बना रही चांदी की कीमतों में अब गिरावट आ रही है। देश के अंदर फेस्टिव सीजन खत्म हो गया है और वैश्विक बाजारों में पैदा हुई किल्लत में भी अब राहत है। लंदन के बाजार में चांदी की कमी से पूरी दुनिया में लिक्विडिटी घट गई थी। लेकिन अब यह कमी लगभग खत्म हो चुकी है। भाव में आई गिरावट के चलते अब घरेलू शेयर बाजारों में चांदी पर बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) भी डिस्काउंट पर ट्रेड करने लगे हैं, यानि कि चांदी के हाजिर भाव से कम पर।
