BSNL के 3 धमाकेदार प्लान! सिर्फ 249 रुपये में 45 दिन की टेंशन खत्म

BSNL Data Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आने वाले समय में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगातार नए और दमदार रिचार्ज प्लान ला रही है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
BSNL Data Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आने वाले समय में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

BSNL Data Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आने वाले समय में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगातार नए और दमदार रिचार्ज प्लान ला रही है। हाल ही में BSNL ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर तीन खास प्लान्स की जानकारी दी है, जिनमें लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और भरपूर डेटा की सुविधा मिल रही है।

BSNL का 897 रुपये वाला प्लान – 180 दिन की टेंशन खत्म

इस प्लान की सबसे खास बात है इसकी 180 दिन यानी पूरे 6 महीने की वैलिडिटी। एक बार रिचार्ज करने पर ग्राहक आधे साल तक बिना किसी टेंशन के BSNL की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर, हर दिन 100 SMS और कुल 90GB डेटा मिलता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते और लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।


BSNL का 599 रुपये वाला ऑल-राउंडर प्लान

BSNL ने इस प्लान को ऑल-राउंडर नाम दिया है और इसका कारण भी है। इस प्लान में मिलती है 84 दिन की वैलिडिटी, जो कि लगभग तीन महीने की होती है। हर दिन 3GB डेटा यानी कुल 252GB, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे। यह प्लान सिर्फ BSNL की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर मिल रहे हैं। यानी, इसे केवल ऑनलाइन माध्यम से ही खरीदा जा सकता है।

BSNL का 249 रुपये वाला किफायती प्लान

अगर आप कम कीमत में अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं, तो BSNL का 249 रुपये वाला ये प्लान आपके लिए एक दमदार विकल्प हो सकता है। इस प्लान में 45 दिन की वैलिडिटी हर दिन 2GB डेटा यानी कुल 90GB, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS फ्री SMS रोजाना मिलते हैं। साथ ही BSNL BiTV OTT ऐप का फ्री एक्सेस, जिसमें 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं।

Bank Hliday In August 2025: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें अगस्त में आधा महीना क्यों बंद रहेंगी ब्रांच

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 28, 2025 2:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।