Bank Hliday In August 2025: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें अगस्त में आधा महीना क्यों बंद रहेंगी ब्रांच

Holiday in August 2025: अगस्त 2025 में देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इन 15 दिनों की छुट्टियों में वीकली हॉलिडे और त्योहार की वजह से छुट्टियां शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने राज्य सरकारों के साथ सालाना हॉलिडे की लिस्ट तैयार की है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक।

Holiday in August 2025: अगस्त 2025 में देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इन 15 दिनों की छुट्टियों में वीकली हॉलिडे और त्योहार की वजह से छुट्टियां शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने राज्य सरकारों के साथ सालाना हॉलिडे की लिस्ट तैयार की है। ये लिस्ट RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गई है। हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को सभी बैंकों में छुट्टी रहती है। इसके अलावा कुछ राज्य भी छुट्टी करते हैं। ये छुट्टी सिर्फ उसी राज्य में होती हैं। हालांकि, बैंक छुट्टी के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम जैसी डिजिटल सर्विस के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

अगस्त 2025 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

8 अगस्त (शुक्रवार) – तेंडोंग ल्हो रुम फात

छुट्टी: गंगटोक


9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन / झूलन पूर्णिमा

छुट्टी: अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, शिमला, भुवनेश्वर

13 अगस्त (बुधवार) – पैट्रियट्स डे

छुट्टी: इम्फाल

15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष / जन्माष्टमी

नेशनल हॉलिडे: देशभर के सभी बैंक बंद

16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी / कृष्ण जयंती

छुट्टी: आइज़ॉल, चेन्नई, हैदराबाद, पटना, रायपुर, रांची, विजयवाड़ा, गंगटोक, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर

19 अगस्त (मंगलवार) – महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर जयंती

छुट्टी: अगरतला

25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि

छुट्टी: गुवाहाटी

27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी / संवत्सरी

छुट्टी: मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, पणजी

28 अगस्त (गुरुवार) – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) / नुआखाई

छुट्टी: भुवनेश्वर, पणजी

वीकली हॉलिडे

3 अगस्त (रविवार)

9 अगस्त (दूसरा शनिवार)

10 अगस्त (रविवार)

17 अगस्त (रविवार)

23 अगस्त (चौथा शनिवार)

24 अगस्त (रविवार )

31 अगस्त (रविवार)

जो ग्राहक बैंक ब्रांच में कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि बैंकों की छुट्टी देखकर ही ब्रांच जाने की लिस्ट तैयार कर लें।

TCS Job Cuts: खुद को मुश्किल वक्त के लिए रखें तैयार, रुपये-पैसे से जुड़े इन टिप्स का करें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 28, 2025 11:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।