Credit Cards

Budget 2025: मोबाइल, LED टीवी, दवाएं होंगी सस्ती, जानिये बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

Budget 2025: संसद में बजट पेश हो चुका है। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का ऐलान कर चुकी हैं। संसद में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश होगा। साथ ही सरकार ने 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। टीवी महंगे हो जाएंगे

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
बजट में सभी को इस बात का इंतजार रहता है कि क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा? यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Budget 2025: संसद में बजट पेश हो चुका है। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का ऐलान कर चुकी हैं। संसद में अगले हफ्ते नया  इनकम टैक्स बिल पेश होगा। साथ ही सरकार ने 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। मोबाइल, कैमरा सस्ता हो जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट है। ये बजट पूरे फाइनेंशियल ईयर 2025—26 के 12 महीनों के लिए होगा। बजट में सभी को इस बात का इंतजार रहता है कि क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा? यहां आपको उन प्रोडक्ट और सर्विस की लिस्ट बता रहे है जो बजट 2025 में महंगी या सस्ती हो गई हैं।

बजट 2025: किन चीजों के दाम होंगे सस्ते?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों के दाम कम होने की उम्मीद है। खासतौर पर इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी।


बजट में क्या हुआ सस्ता

- इलैक्ट्रॉनिक्स

- दवाइयां

- 36 जीवनरक्षक दवाएं

- कैंसर की दवाएं

- इलेक्ट्रिक गाड़ी

- मोबाइल फोन

- मोबाइल बैटरी

- फिश पेस्ट

-लेदर गुड्स

- LED टीवी

बजट 2025 में क्या हुआ महंगा 

फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले

फैबरिक (Knitted Fabrics)

दवाएं होगी सस्ती

सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है। इससे कैंसर की दवाएं शामिल है। कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी

कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती

सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने की घोषणा की है। इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक सामान होगा सस्ता

वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5% करने की घोषणा की है। खासकर टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इनके दाम घट सकते हैं।

ईवी बैटरियां होंगी सस्ती

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) से जुड़े 35 और वस्तुओं को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन बैटरियों के लिए भी 28 वस्तुओं को छूट की सूची में जोड़ा गया है। इसका फायदा ईवी और मोबाइल बैटरियों की कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिल सकता है।

ये प्रोडक्ट होंगे सस्ते

सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 महत्वपूर्ण खनिजों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का ऐलान किया है। इससे बैटरी और खनिज आधारित प्रोडक्ट की कीमतों में कमी आएगी।

लेदर गुड्स पर हटाई

सरकार ने बजट में ब्ल्यू लेदर (Wet Blue Leather) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी है।

फिश पेस्ट

फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। ये मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर लागू होगा।

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर नहीं होगा असर

2024 के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6% तक घटाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, बजट से पहले सोने और चांदी के दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। सरकार ने इस बार बजट में सोने-चांदी में इंपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया है।

Budget 2025: 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं, अब ये होगा ओल्ड और न्यू टैक्स रीजीम

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।