Business Start-up Idea: अगर आप व्यापार कर लाखों कमाना चाहते है तो और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो ये बिजनेस आईडिया सिर्फ आपके लिए है। इसमें लाखों का निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 5 से 10 हजार रुपए खर्च कर इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से भी आपको समूह के जरिए प्रशिक्षण मिलता है। जहां से आप इसके बारीकियों को सीख कर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। ये व्यापार और कुछ नहीं अगरबत्ती, मोमबत्ती और धूपबत्ती बनाने का है। जिसमें सिर्फ 10 हजार का निवेश आपको लखपति बना सकता है।
अमेठी की महिलाएं कर रही है व्यापार
अमेठी जिले में अलग-अलग समूह की महिलाएं मोमबत्ती, अगरबत्ती और धूपबत्ती तैयार कर रही है। कानपुर से कच्चा माल लाकर महिलाएं फिर उसकी फिनिशिंग कर उसे तैयार करती है 1 किलो मोम में 20 से 25 पैकेट मोमबत्ती तैयार होती है और अगरबत्ती की बात करें तो 1 किलो अगरबत्ती में 30 से 35 पैकेट अगरबत्ती परफ्यूम डालने के बाद तैयार होती है। इस व्यापार में लगी महिलाएं बताती है कि कच्ची अगरबत्ती लाकर फिर उसमें परफ्यूम डालते हैं और उसको पैकिंग कर उसे बाजारों तक बेच कर हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं।
अगर आप इस व्यापार को करते हैं तो जहां इसमें कम लागत है तो वहीं इसमें मुनाफा बहुत अधिक है। मोमबत्ती के एक पैकेट को बनाने में 10 से 15 रुपए की लागत आती है जबकि इसे बाजार में थोक 20 से 25 रुपए में बेचा जा सकता है। अमेठी में इस व्यापार को करने वाली तप्पसुम बानों बताती हैं कि कानपुर से वो कच्च माल लाकर मोम को पिघला कर उसे सांचे में डाल कर अलग-अलग रंगों में डालकर रंगीन मोमबत्तियां बनाती हैं। इन मोमबत्तियों का मार्केट में नॉर्मल मोमबत्तियों से ज्यादा डिमांड है। साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा मिलती है।
अगर आप भी किसी कम बजट में व्यापार कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप इसक व्यापार को शुरू कर सकते हैं। और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।