क्या 'बाय नाउ, पे लेटर' फायदेमंद है? इन 5 बातों को समझ लें तो मिल जाएगा जवाब

बाय नाउ पे लेटर (BNPL) खरीदारी का आसान तरीका है। इसमें खरीदारी का असर तुरंत आपकी जेब पर नहीं पड़ता है। लेकिन, पेमेंट में देरी होने पर यह काफी महंगा साबित होता है। इसलिए बीएनपीएल का इस्तेमाल करने से पहले कई बातों को ठीक तरह से समझ लेना जरूरी है

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
बीएनपीएल व्यक्ति को ऐसी खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करता है, जो अचानक की जाती है।

'बाय नाउ, लेटर' की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसमें ग्राहक पहले समान खरीद लेता है और बाद में उसका पेमेंट करता है। यह खरीदारी का आसान तरीका है, लेकिन यह देखना जरूरी है कि यह आपके फाइनेंशियल हेल्थ के लिए कितना सही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. पहले समझें BNPL कैसे काम करता है

'बाय नाउ पे लेटर' (BNPL) में ग्राहक तय समय पर पैसे चुका देता है तो उसे इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है। लेकिन, पेमेंट में देर होते ही लेट पेमेंट फीस लग जाती है। कई बार क्रेडिट देने वाली कंपनी रिपेमेंट में देरी के दौरान इंटरेस्ट भी लगाती है। इसलिए बीएनपीएल का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सवालों का जवाब जान लेना जरूरी है। क्या बीएनपीएल की सुविधा इंटरेस्ट-फ्री है, क्या इसमें कोई छुपा हुआ चार्ज है और रिपेमेंट की शर्त और डेडलाइन क्या हैं?

2. अपने वित्तीय अनुशासन का रखें ध्यान


बीएनपीएल व्यक्ति को ऐसी खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करता है, जो अचानक की जाती है। इसकी वजह यह है कि खरीदारी का असर तुरंत व्यक्ति की जेब पर नहीं पड़ता है। अगर आप वित्तीय अनुशासन का पालन नहीं करते हैं तो एक के बाद कई खरीदारी कर आप बीएनपीएल के जाल में फंस सकते हैं। इसलिए बीएनपीएल का इस्तेमाल करने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखना जरूरी है।

3. शर्त और फीस की जांच कर लें

बीएनपीएल का इस्तेमाल करने से पहले उसकी शर्तों और फीस के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है। यह पता कर लें कि लेट पेमेंट फीस कितनी है, क्योंकि इससे खरीदारी की कुल कॉस्ट काफी बढ़ जाती है। प्रोसेसिंग फीस और छुपी हुई फीस के बारे में भी पता करना जरूरी है। यह भी पता करना होगा कि अगर आपको किसी वजह से प्रोडक्ट लौटाना पड़े तो रिफंड की पॉलिसी क्या है।

4. क्रेडिट स्कोर पर असर

बीएनपीएल में ग्राहक का क्रेडिट स्कोर चेक नहीं होता है। लेकिन, किस्त के पेमेंट में देर होने का असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। इससे भविष्य में बैंक या क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने में दिक्कत आ सकती है। इसलिए बीएनपीएल का इस्तेमाल करने से पहले यह पता कर लें कि क्या बीएनपीएल की सुविधा देने वाली कंपनी क्रेडिट एजेंसियों को पेमेंट की जानकारी देती है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 15 साल तक करना होगा हर महीने 10,000 रुपये Invest, उसके बाद आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

5. खरीदारी की कितनी जरूरत है

अक्सर लोग बीएनपीएल का इस्तेमाल उन चीजों को खरीदने के लिए करते हैं, जिनके बिना उनका काम चल सकता है। इसलिए बीएनपीएल पर किसी चीज को खरीदने से पहले खुद से यह सवाल करना जरूरी है कि जो चीज आप खरीदने जा रहे है, आपको उसकी कितनी जरूरत है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 25, 2024 4:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।