Credit Cards

दिल्ली के द्वारका में लग्जरी फ्लैट्स लेने वाले लोगों के लिए खुशखबरी! DDA ने किया ये ऐलान

DDA: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका के 19B एरिया में स्थित 1800 प्रीमियम फ्लैट्स की अंतिम किश्त जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। पहले यह अंतिम तारीख 28 सितंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका के 19B एरिया में स्थित 1800 प्रीमियम फ्लैट्स की अंतिम किश्त जमा करने की तारीख बढ़ा दी है।

DDA: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका के 19B एरिया में स्थित 1800 प्रीमियम फ्लैट्स की अंतिम किश्त जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। पहले यह अंतिम तारीख 28 सितंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। DDA ने यह फैसला खरीदारों की ओर से समय बढ़ाने की मांग और फ्लैट्स में चल रहे फिनिशिंग कामों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इससे खरीदारों को अपनी बकाया किश्तें भरने के लिए एक महीने से ज्यादा का समय मिल गया है।

खासतौर पर टावर A से K तक के फ्लैट्स के मालिकों ने पेमेंट की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही बिल्डरों को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भी अतिरिक्त समय चाहिए था। मंगलवार को डीडीए ने एक सर्कुलर जारी करके इस फैसले की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार कई खरीदारों ने फ्लैट्स की जरूरी सुविधाओं की कमी पर असंतोष जताया है। इनमें सुरक्षा व्यवस्था, बिजली और पानी की सप्लाई, एंट्री गेट का निर्माण और मनोरंजन क्षेत्रों जैसी सुविधाओं का काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

मंगलवार को डीडीए ने द्वारका हाउसिंग योजना के तहत ई-नीलामी आयोजित की, जिसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस नीलामी में 173 फ्लैट्स बिक्री के लिए रखे गए थे, जिनमें से 10 फ्लैट्स और पेंटहाउस बिक गए। डीडीए के एक प्रतिनिधि ने बताया कि मंगलवार की नीलामी में एक पेंटहाउस, तीन सुपर हाई-इनकम ग्रुप फ्लैट्स और छह HIG फ्लैट्स बेचे गए। ये सभी आरक्षित कीमत से काफी ऊपर बिके।


बुधवार को भी डीडीए ने 17 फ्लैट्स की नीलामी की, जिनमें 12 HIG और 5 MIG फ्लैट्स शामिल थे। प्रतिनिधि ने कहा, कि सभी फ्लैट्स आरक्षित मूल्य से अधिक कीमत पर बिके। तो इन ई-नीलामियों का आयोजन 24 से 26 सितंबर तक होना था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।