Invalid Date

हालांकि, अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ तरीकों हैं, जिनसे आप लोन पा सकते हैं, बस इसके लिए थोड़ी समझदारी और तैयारी की जरूरत होती है.
सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
100% डिजिटल
तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
कम ब्याज़ दरक्रेडिट स्कोर एक तीन अंकों का नंबर होता है, जो आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री की जानकारी देता है. इसी नंबर की मदद से लेंडर यह तय करता है कि आप कितने भरोसेमंद उधारकर्ता हैं. ये स्कोर आमतौर पर 300 से 900 के बीच होता है. 750 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है, जबकि 600 से नीचे का स्कोर कमजोर माना जाता है.
अगर आपका स्कोर कम है, तो बैंक या लेंडर आपको रिस्की मान सकता है. ऐसे में या तो वह लोन रिजेक्ट कर सकता है या फिर बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट और कड़े शर्तों पर लोन देगा. इसलिए लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर को सुधारना फायदेमंद साबित हो सकता है.
अगर क्रेडिट स्कोर कम है तो कुछ तरीके हैं, जिनसे आप लोन मिलने की संभावना बढ़ा सकते हैं.
अगर आप कम स्कोर के साथ ज्यादा रकम के लिए अप्लाई करते हैं, तो लेंडर को रिस्क ज्यादा लगता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप छोटी रकम के लिए अप्लाई करें, जिससे अप्रूवल की संभावना बढ़ेगी और रीपेमेंट भी आसान रहेगा.
अगर आपकी सैलरी में हाल ही में इजाफा हुआ है या आपके पास कोई एक्स्ट्रा इनकम सोर्स है, तो उसे लेंडर को जरूर बताएं. एक स्थिर इनकम आपकी लोन एलिजिबिलिटी को मजबूत करती है.
अगर आपका स्कोर कम है, तो आप लोन एक ऐसे को-एप्लिकेंट के साथ ले सकते हैं जिसका स्कोर अच्छा हो. ऐसा करने से लोन जल्दी अप्रूव हो सकता है और इंटरेस्ट रेट भी थोड़ा बेहतर हो सकता है.
पर्सनल लोन आमतौर पर अनसिक्योर होता है, लेकिन कुछ लेंडर कोलेटरल लेने को तैयार होते हैं. अगर आप कोई सिक्योरिटी देने को तैयार हैं, तो लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
आपका क्रेडिट स्कोर किन बातों से बनता है, ये जानना भी जरूरी है:
अगर आप अलग-अलग लोन ऑफर्स को एक साथ देखना चाहते हैं, तो मनीकंट्रोल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म आपकी मदद कर सकते हैं. यहां आप बिना किसी पेपरवर्क के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ब्याज दर 10.5% सालाना से शुरू होती है और आप 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं. इसके लिए बस तीन आसान स्टेप्स पूरे करने होते हैं – अपनी डिटेल्स भरें, KYC पूरा करें और EMI सेट करें.
कुल मिलाकर कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है, बस सही तरीका अपनाना जरूरी है. कम रकम चुनना, स्टेबल इनकम दिखाना, को-एप्लिकेंट जोड़ना या कोलेटरल ऑफर करना जैसे स्टेप्स आपकी मदद कर सकते हैं. थोड़ा सजग रहकर आप लोन भी पा सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर को भी बेहतर बना सकते हैं.
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
सूची
Top बैंकों/ NBFCs से
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
आपका पैसा
Jul 04, 2025
आपका पैसा
Jul 03, 2025
आपका पैसा
Jul 02, 2025
आपका पैसा
Jul 02, 2025
आपका पैसा
Jul 01, 2025