Canera Bank FD Rates: केनरा बैंक (Canara Bank) ने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 19 फरवरी 2024 से लागू हो चुकी है। केनरा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी को बल्क एफडी कहा जाता है। केनरा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की बल्क एफडी ऑफर कर रहा है। इस पर 6 फीसदी से लेकर 5 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक बल्क एफडी पर अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।
ये नई ब्याज दरें ब्याज केनरा बैंक नई और रिन्यू होने वाली 2 करोड़ रुपये से अधिकी एफडी पर दे रहा है। केनरा बैंक में 500 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी करा सकते हैं। केनरा बैंक अब 7 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एपडी पर 6% की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 6.25% की दर से ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.20 प्रतिशत ब्याज दर और 180 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।
270 दिनों से लेकर एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 7.25 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। 1 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 7.25 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। केनरा बैंक एक साल से अधिक से दो साल से कम पीरियड में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80% की ब्याज दर दे रहा है। अब यह दो साल या उससे अधिक की 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5% की ब्याज दर की गारंटी देता है। तीन साल या उससे अधिक लेकिन पांच साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब केनरा बैंक 5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। पांच साल या उससे अधिक में मैच्योर होने वालों एफडी पर 5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।