Credit Cards

Chartist Talks ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को है उम्मीद आने वाली तिमाही में निफ्टी लगाएगा नया हाई

Stock market : ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह का मानना ​​है कि बैंक निफ्टी हेल्दी कंसोलीडेशन के दौर से गुजर रहा है। यह इंडेक्स आने वाले महीनों में 57,000 की ओर बढ़ने और नया हाई लगाने के लिए मजबूत आधार तैयार कर रहा है

अपडेटेड May 17, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ने के कारण डिफेंस शेयरों में तेजी आई है। अब तक आए तेज उछाल के बाद अब इस सेक्टर में थोड़ी मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि आने वाली तिमाही में निफ्टी एक नया ऑलटाइम हाई छूएगा। उनका यह भी मानना है मार्केट की ब्रेड्थ में मजबूत सुधार के साथ आने वाले हफ्तों में निफ्टी 25,500 की ओर बढ़ सकता है। इसलिए, गिरावट पर खरीदारी करना ही सही रणनीति होगी। निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट है।

भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण पिछले कुछ महीनों में डिफेंस सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। ऐसे में अब तेज उछाल के बाद हल्की मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। धर्मेश शाह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल हेड हैं।

क्या आपको उम्मीद है कि जून सीरीज में निफ्टी एक नया रिकॉर्ड हाई छू लेगा?


इस पर धर्मेश शाह ने कहा कि पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो 2002 से स्ट्रक्चरल तेजी वाले बाजार में कीमतों के आधार पर बीच-बीच में आने वाला करेक्शन आम तौर पर 18 फीसदी (2004 और 2006 को छोड़कर) के आसपास रहे हैं। वहीं टाइम वाइज करेक्शन 8-9 महीने तक चलते दिखे हैं। पिछले आंकड़ों के मुताबिक गए सात महीनों में 17 फीसदी करेक्शन के साथ निफ्टी प्राइस और समय के हिसाब से करेक्शन के पूरे होने के करीब पहुंच गया है।

इसके अलावा, 52-वीक ईएमए के पास खरीदारी ने अगले 12 महीनों में 23 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ रिस्क-रिवार्ड की स्थिति को अनुकूल बना दिया है। इस दौरान 52-वीक ईएमए से नीचे 6 फीसदी की औसत गिरावट दिखी है। वर्तमान स्थिति में भी इंडेक्स में 52-वीक ईएमए से 6 फीसदी नीचे के आसपास से खरीदारी लौटती दिख रही है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमें उम्मीद है कि आगामी तिमाही में निफ्टी एक नया ऑलटाइम हाई छुएगा।

क्या आप मानते हैं कि मौजूदा कंसोलीडेशन ऊपर की ओर एक मजबूत ब्रेकआउट के साथ पूरा हो जाएगाऔर आने वाले सप्ताह में बैंक निफ्टी एक नई ऊंचाई छू लेगा?

रैलियों के बाद हल्की गिरावट बुल मार्केट में होने वाली सामान्य घटना है। वर्तमान में, बैंकनिफ्टी में हाल ही में हुई तेजी पिछले महीने (9 फीसदी) की तुलना में अधिक (14 फीसदी) है। इसके अलावा,गिरावट कम होती जा रही है क्योंकि हाल ही में हुई गिरावट 4.6 फीसदी है जबकि मार्च-25 में 5.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। बैंक निफ्टी हेल्दी कंसोलीडेशन के दौर से गुजर रहा है। यह इंडेक्स आने वाले महीनों में 57,000 की ओर बढ़ने और नया हाई लगाने के लिए मजबूत आधार तैयार कर रहा है।

आगामी सप्ताह में निफ्टी के लिए आपकी ट्रेडिंग रणनीति क्या होनी चाहिए?

निफ्टी में तीन सप्ताह के कंसोलीडेशन रेंज 24,500-23,200 से एक अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके चलते तेजी बढ़ती दिखी। मार्केट ब्रेड्थ में सुधार से व्यापक बाजार की भागीदारी में सुधार का संकेत मिलता है। इससेआने वाले हफ्तों में निफ्टी के 25,500 की ओर बढ़ने के अनुमान को मजबूती मिलती है। इसलिए,गिरावट पर खरीदारी करना सही रणनीति होगी। निफ्टी के लिए 24,400 पर सपोर्ट दिख रहा है।

क्या आपको लगता है कि तकनीकी इंडीकेटरों से मिल रहे सपोर्ट के कारण निफ्टी ऑटो इंडेक्स में तेजी जारी रहेगी?

निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने तेजी से मजबूत रिकवरी की है। पिछले 13 हफ्तों की गिरावट की भरपाई सिर्फ छह हफ्तों में हो गई है। यह स्ट्रक्चरल बदलाव का संकेत है। इसके अलावा, हाल ही में टैरिफ के मुद्दे पर हुए बदलाव ऑटो इंडेक्स के लिए और भी अच्छा संकेत है। आगे हमें पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेगमेंट, ऑटो एंसिलरी और टायर स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है।

अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

क्या निफ्टी डिफेंस इंडेक्स ओवरबॉट लग रहा है, या आपको लगता है कि इसमें अभी और तेजी की संभावना है?

पिछले कुछ महीनों में डिफेंस में तेज उछाल देखने को मिला है। मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के बढ़ने के कारण डिफेंस शेयरों में तेजी आई है। अब तक आए तेज उछाल के बाद अब इस सेक्टर में थोड़ी मुनाफावसूली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर इन शेयरों में कोई करेक्शन आता है तो वह हेल्दी होगा। इस गिरावट में लंबी से मध्यम अवधि के नजरिए से खरीदारी का अच्छा मौका होगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।