Chhath Puja 2024 Bank Holiday: छठ पूजा 2024 के मौके पर बिहार, झारखंड, दिल्ली, और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इन राज्यों में 7 और 8 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे, इसलिए ग्राहकों को अपने बैंकिंग काम पहले से निपटा लेने चाहिए।
क्या छठ पूजा पर बैंक बंद रहेंगे?
हां, RBI के अनुसार 7 और 8 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी के कारण इन राज्यों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं, जिससे इस बार 9 नवंबर को भी बैंक नहीं खुलेंगे। इस तरह 7 नवंबर से 10 नवंबर तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
छठ पूजा सूर्य देव की उपासना का चार दिन का त्योहार है, जिसमें भक्त उगते और ढलते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इसमें उपवास, पवित्र स्नान और पानी में खड़े होकर ध्यान करने जैसे विशेष अनुष्ठानों का पालन किया जाता है।
दिल्ली और अन्य राज्यों में बैंक बंद की लिस्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है।
7 नवंबर (गुरुवार): बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल में छठ पूजा की संध्या अर्घ्य के लिए बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर (शुक्रवार): बिहार, झारखंड और मेघालय में छठ पूजा के प्रातःकालीन अर्घ्य और वांगला महोत्सव के लिए बैंक बंद रहेंगे।
9 नवंबर (शनिवार): पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
10 नवंबर (रविवार): नियमित साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर 2024 में अन्य बैंक छुट्टियां
नवंबर में अलग-अलग त्यौहारों के चलते कई दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहेगी
2 नवंबर: दिवाली (बाली प्रतिपदा)
15 नवंबर: गुरु नानक जयंती
23 नवंबर: चौथा शनिवार, सिंग कुटस्नेम
डिजिटल बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल
छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप और ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं।