Credit Card से जुड़ी आम गलतियां जो पड़ सकती है भारी, जानिए बचाव के उपाय

Credit Card Mistakes: क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करने पर बहुत से लोग कर्ज की जाल में फंस जाते हैं। आम गलतियों में बजट के बिना अधिक खर्च करना, केवल न्यूनतम राशि का भुगतान करना, भुगतान में देरी से जुर्माना और क्रेडिट स्कोर खराब होना शामिल हैं।

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement

भारत में क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं की सबसे बड़ी गलती बिना योजना के खर्च करना है। कई लोग क्रेडिट लिमिट को अपनी आय समझ बैठते हैं, जिससे वे जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं। इसका नतीजा होता है भारी ब्याज के साथ कर्ज का बढ़ना। बचाव के लिए मासिक बजट बनाएं और केवल नियोजित खर्च के लिए कार्ड का इस्तेमाल करें।

न्यूनतम भुगतान करने की भूल

क्रेडिट कार्ड कंपनियां कम से कम राशि भुगतान का विकल्प देती हैं, लेकिन अक्सर लोग केवल यही राशि चुकाते हैं। इससे बचे हुए बिल पर अधिकतर 36-48% ब्याज लग जाता है, जो लंबी अवधि में कर्ज के जाल में फंसाने जैसा हो सकता है। हमेशा पूरा या न्यूनतम से अधिक भुगतान करें।

भुगतान में देर और क्रेडिट स्कोर का नुकसान


बिल जमा करने में देरी होने पर आपको जुर्माना और उच्च ब्याज दर का सामना करना पड़ता है, साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है। खराब क्रेडिट स्कोर का असर भविष्य में लोन लेने या बेहतर ब्याज दर पाने में पड़ता है। भुगतान के लिए रिमाइंडर सेट करें या ऑटोपे सुविधा का लाभ उठाएं।

कर्ज के जाल में फंसना

अक्सर लोग कई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और सभी का प्रबंधन नहीं कर पाते, जिससे कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं। बेहतर होगा कि अपने कार्ड सीमित रखें, कर्ज का समेकन करें और सबसे उच्च ब्याज वाले कार्ड का भुगतान पहले करें।

पुरस्कार योजना को समझने में कमी

क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक ऑफर्स आकर्षित करते हैं, लेकिन इनके नियम और शर्तें समझने में गलती कर लोग अनजाने में अधिक खर्च कर जाते हैं। रिवॉर्ड को बोनस की तरह इस्तेमाल करें, न कि अतिरिक्त खर्च बढ़ाने के लिए।

कैश विड्रॉल का महंगा विकल्प

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना महंगा पड़ता है क्योंकि इसमें तुरंत और अधिक ब्याज साथ ही शुल्क लगता है। आपातकालीन जरूरतों के लिए यह विकल्प अंतिम हो, न कि पहली पसंद।

मासिक स्टेटमेंट की अनदेखी

कई लोग मासिक बिलों की जांच नहीं करते, जिससे गलत या धोखाधड़ी वाली ट्रांजेक्शन छूट जाती हैं। स्टेटमेंट की नियमित समीक्षा से आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रख सकते हैं और किसी भी अनधिकृत खर्च की पहचान कर सकते हैं।

सही कार्ड का चुनाव न करना

लोग बिना तुलना किए या पहली ऑफर वाली कार्ड को चुन लेते हैं, जो उनकी जरूरतों के अनुसार नहीं होती। कार्ड चुनने से पहले ब्याज दर, वार्षिक शुल्क और रिवॉर्ड चेक कर लें।

पुराने कार्ड बंद करना

अधिकतर लोग पुराने या अनयूज्ड कार्ड बंद कर देते हैं, जो क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। पुराने कार्ड को बनाए रखें और समय-समय पर उपयोग करते रहें ताकि आपका क्रेडिट इतिहास मजबूत बना रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।