Get App

Air Conditioner: गर्मी में ऐसे चलाया AC तो धू-धू कर जलने लगेगा, फॉलो करें ये टिप्स, टलेगा आग का खतरा

AC Using Tips: देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में तपती गर्मी से राहत के लिए लोग एसी का जमकर इस्तेमाल कर रहे। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि एसी का लगातार इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। इसमें आग का खतरा हो सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2024 पर 11:25 AM
Air Conditioner: गर्मी में ऐसे चलाया AC तो धू-धू कर जलने लगेगा, फॉलो करें ये टिप्स, टलेगा आग का खतरा
AC Using Tips: एसी चलाने के दौरान इसे बीच-बीच में 7 से 9 मिनट के लिए बंद करते रहना चाहिए।

भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के तरीके आजमा रहे हैं। सूरज की तेज धूप और हीट वेव ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर ( AC) का इस्तेमाल करना आम बात है। लेकिन किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर खतरा पैदा हो सकता है। एसी के साथ भी ऐसा ही है। गर्मी के मौसम में लगातार एसी चलाने से आग लगने का खतरा बना रहता है। एसी को हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए।

इसके साथ ही घंटों धूप में खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले गाड़ी के शीशे खोल दें, एसी, म्यूजिक सिस्टम समेत सभी फीचर को बंद कर दें। इससे गाड़ी ओवरहीट नहीं होगी। इसके लिए हम कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिसे फॉलो कर सकते हैं।

गर्मी में लगातार एसी चलाने से लग सकती है आग

भीषण गर्मी की वजह से एसी के ट्रिप होने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि उनका एसी ठीक से काम नहीं कर रहा है। कंप्रेसर उठ ही नहीं पा रहा है। स्प्लिट हो या विंडो एसी, जब तक एसी का कंप्रेसर ऑन नहीं होगा तब तक ठंडी हवा नहीं आएगी। ऐसे में एसी को ओवर हीटिंग से बचाने की जरूरत है। जानकारों का मानना है कि गर्मी में लगातार एसी नहीं चलाना चाहिए। इसे बीच-बीच में 5-10 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आग लगने का खतरा भी रहता है। इसकी वजह ये है कि गर्मी में कंप्रेसर भी तेजी से गर्म होता है। इसे बिना बंद किए लंबे समय तक चलाते रहने से ओवरहीट होकर इसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें