Amazon App Quiz 17 May, 2022: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमजॉन (Amazon) पर डेली ऐप क्विज (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज यानी 17 मई 2022 को 25,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है। ये इनाम आपको ऐमजॉन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर दिया जाएगा। इसके लिए आपको क्विज में दिए गए सवालों के जवाब देने होंगे। ऐमजॉन पर डेली क्विज होता है। ये क्विज ऐमजॉन के के मोबाइल ऐप पर मौजूद है।
जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है। क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं।
Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. इसमें विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है। आज के विनर की घोषणा कल की जाएगी। ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं। Amazon क्विज को खेलने के लिए आपको इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इस लॉगइन करें। लॉगिन होने के बाद इस क्विज खेल सकते हैं।
ऐसे ले सकते हैं क्विज में हिस्सा
अगर आपके फोन में Amazon App नहीं है तो क्विज़ खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऑपको लॉगइन करना होगा। इसके बाद ऐप ओपन करें और होम स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करें। जहां सबसे नीचे आपको ‘Amazon Quiz’ का बैनर मिलेगा। इनके सही जवाब देने पर आप 25,000 रुपये जीतने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं। इसलिए जाइए खेलिए और जीतिए 25,000 रुपये का इनाम।
सवाल 1 – Housing finance firm HDFC is merging with which bank?
सवाल 2 – How do we better know the 23rd Headquarters Special Troops of the US Army, who were recently awarded the Congressional Gold Medal?
जवाब 2: (A) – Ghost Army.
सवाल 3 – IJmuiden sea lock, claimed to be the largest sea lock in the world, was inaugurated in which country?
जवाब 3: (B) – Netherlands.
सवाल 4 – Eileen Gu born in California, won gold in the Big Air event of this sport at the 2022 Winter Olympics representing which country?
सवाल 5 – Which company is the parent organization of this mobile brand?
जवाब 5: (B) – BBK electronics.