Ayushman Yojana: UP में अस्पतालों को एक महीने के भीतर मिलेगा पेमेंट, इन लोगों को नहीं मिलता है आयुष्मान योजना का फायदा
Ayushman Bharat Yojana: अगर आप आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है। इन दस्तावेजों के न होने पर आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है। वहीं अगर आपके पास दो पहिया वाहन या कार है तो इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं
Ayushman Bharat Yojana: देश में करोड़ों लोग आयुष्मान भारत योजना बीमा कवर के दायरे में आते हैं। भारत सरकार की यह स्कीम देश में काफी लोकप्रिय है।
देश में गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इसका मकसद गरीबों को भी कम पैसे में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। ऐसे ही भारत सरकार की ओर से गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। इस योजना के जरिए लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज किया जाता है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन अस्पतालों के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक महीने के भीतर इनका बकाया दिया जाए।
बता दें कि देश में करोड़ों लोग आयुष्मान भारत योजना बीमा कवर के दायरे में आते हैं। भारत सरकार की यह स्कीम देश में काफी लोकप्रिय है। उत्तर प्रदेश में भी लाखों लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। हालांकि कई बार अस्पतालों में मरीजों को इलाज मिलने में परेशानी होती है। इसका कारण बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से हॉस्पिटल को समय पर भुगतान नहीं मिल पाता है।
एक महीने के भीतर अस्पतालों को मिलेगा भुगतान
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अथवा या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत रजिस्टर्ड किसी भी अस्पताल का बकाया न रखा जाए। इसे एक महीने के भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र से हर व्यक्ति प्रभावित होता है। लिहाजा यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जरूरतमंदों को समय पर और कम खर्च में बेहतर इलाज मिले। मरीजों की सुविधा और डॉक्टरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नीतिगत सुधारों को आगे बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत कई बार अस्पतालों को समय से बकाया का भुगतान नहीं होता है। जिस वजह से कई बार डॉक्टर इस योजना के तहत मरीजों की अपने अस्पताल में भर्ती नहीं करते हैं।
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का फायदा
यूपी में जहां लाखों लोगों को इस योजना का कवर मिलता है। वहीं ज्यादातर लोग ऐसे भी हैं जो चाहकर भी इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं। जिन लोगों की मासिक आय 10,000 से ज्यादा है, वो योजना का फायदा नहीं ले सकते हैं। अगर आपके पास टू-व्हीलर या फिर कार है तो आप इस योजना से बाहर हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों या पेंशन लेने वालों को भी योजना का फायदा नहीं मिलता है।
ये योजना ग्रामीण और शहरी दो हिस्सों में बांटी गई है। जिसके नियम भी अलग-अलग हैं। यूपी में अगर किसी के पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन है तो उसे भी आयुष्मान भारत योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। कहने का मतलब ये हुआ कि सिर्फ गरीब लोगों को ही इस योजना का फायदा मिल सकता है।