Credit Cards

Himachal Pradesh: दूध हुआ 6 रुपए महंगा! CM सुखविंदर सिंह सुखू ने पेश किया राज्य का आम बजट

Himachal Budget 2025: राज्य की वित्तीय मुश्किलों को स्वीकार करते हुए सुक्खू ने कहा कि सरकार की ओर से लिए गए कर्ज का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पिछले लोन और ब्याज भरने में इस्तेमाल किया गया है। प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को बढ़ावा देने की एक बड़ी योजना के तहत, सुखू सरकार वित्त वर्ष 26 में एक लाख और किसानों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 1:43 PM
Story continues below Advertisement
Himachal Pradesh: CM सुखविंदर सिंह सुखू ने पेश किया राज्य का आम बजट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने सोमवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उपाय भी पेश किए गए। राज्य में गाय के दूध की कीमत अब 45 रुपए से बढ़कर 51 रुपए प्रति लीटर होगी और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपए से बढ़कर 61 रुपए प्रति लीटर होगी। राज्य की वित्तीय मुश्किलों को स्वीकार करते हुए सुक्खू ने कहा कि सरकार की ओर से लिए गए कर्ज का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पिछले लोन और ब्याज भरने में इस्तेमाल किया गया है।

प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को बढ़ावा देने की एक बड़ी योजना के तहत, सुखू सरकार वित्त वर्ष 26 में एक लाख और किसानों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अब तक राज्य में 1.58 लाख किसान प्राकृतिक खेती के तरीके अपना चुके हैं।

उन्होंने प्राकृतिक खेती के माध्यम से हल्दी की खेती करने वाले किसानों के लिए 90 रुपए प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की भी घोषणा की।


पर्यटन संबंधी गतिविधियों से राजस्व बढ़ाने के मकसद से सरकार ने राज्य में ऐसे धार्मिक स्थलों और दूसरे स्थलों को विकसित करके ज्यादा टूरिस्ट को आकर्षित करने की पहल का प्रस्ताव दिया है, जिनके बारे में लोगों को मालूम नहीं या वे बहुत कम लोकप्रिय हैं।

Licence for Beggars: इस देश के शहर में भीख मांगने के लिए लोग लेते हैं लाइसेंस, जानिए आखिर क्या है वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।