Bank Holidays July 2023: फौरन निपटाएं जरूरी काम, जुलाई महीने में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bank Holidays July 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India -RBI) ने जुलाई महीने के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने देश के बैंकों में 15 दिन की छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार की छुट्टी भी शामिल है। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays July 2023: जुलाई महीने में छुट्टियों की भरमार है। हालांकि छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन कामकाज जारी रहेंगे

Bank Holidays July 2023: जुलाई का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। अगले महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और वहां शाखा में ताला लटका मिले। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India -RBI) जुलाई महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जुलाई महीने में पारंपरिक सप्ताहिक अवकाश के अलावा केर पूजा, मुहर्रम और अशूरा जैसे त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे।

RBI की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, जुलाई महीने में 15 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसमें चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी ब्रांचों में 15 दिन की छुट्टी होगी। कुछ बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से भी होती हैं।

जुलाई 2023 बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट


2 जुलाई – रविवार

5 जुलाई (बुधवार)- गुरु हरगोबिंद जी की जयंती- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

6 जुलाई (गुरुवार)- MHIP दिवस- मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।

8 जुलाई – दूसरा शनिवार

9 जुलाई – रविवार

11 जुलाई (मंगलवार)- केर पूजा (Ker Puja), इस दिन त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

13 जुलाई (गुरुवार)- भानु जयंती (Bhanu Jayanti), इस दिन सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

16 जुलाई – रविवार

17 जुलाई (सोमवार)-यू तिरोट सिंग डे (U Tirot Sing Day), इस दिन मेघालय में बैंक रहेंगे।

21 जुलाई (शुक्रवार)- द्रुक्पा त्शे-जी (Drukpa Tshe-zi), इस दिन सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

22 जुलाई – चौथा शनिवार

23 जुलाई – रविवार

28 जुलाई (शुक्रवार)- आशूरा (Ashoora), इस दिन जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।

29 जुलाई (शनिवार)-मुहर्रम (ताजिया)- त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, यूपी, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

30 जुलाई – रविवार

31 जुलाई 2023 - शहादत दिवस, इस दिन हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।

Pran Vayu Devata Yojana: इंसान क्या यहां पेड़ों को मिलेगी पेंशन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

ऑनलाइन सर्विस रहेगी जारी

अगर बैंक की छुट्टी के दिन कोई जरूरी काम है तो ATM, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jun 26, 2023 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।