Get App

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को कैबिनेट की मंजूरी, सरकार ने शुरू किया आवेदन मंगाना

कैबिनेट में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी देकर सरकार ने आवेदन मंगाना शुरू कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 2:14 PM
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को कैबिनेट की मंजूरी, सरकार ने शुरू किया आवेदन मंगाना
सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं

टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही मोबाइल यूजर्स के लिए भी बड़ी खबर सामने आ रही है। वर्तमान में मिल रही 4जी की स्पीड से असंतुष्ट मोबाइल यूजर्स  के लिए सरकार 5जी स्पीड की सौगात लेकर आ रही है। आज सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी। इस बारे में सीएनबीसी-आवाज़ ने पहले ही संभावना व्यक्त की थी कि कैबिनेट की बैठक में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी मिल सकती है।

बता दें कि DoT के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। DoT ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी का प्रस्ताव दिया था। इतना ही नहीं सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से इसके लिए आवेदन मंगाना भी शुरू कर दिया है। इससे एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है अब जल्द ही 5G सेवाएं शुरू हो सकती है जिसकी स्पीड का यूजर्स को फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा।

सूत्रों की मानें तो वर्तमान में उपलब्ध कराई जा रही 4G की सेवा से 5G सेवा की स्पीड 10 गुना ज्यादा तेज होगी।

कैबिनेट ने IMT/5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने 20 साल के लिए 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दी है। इसमें 20 साल के लिए 72 GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी की जायेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें