टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही मोबाइल यूजर्स के लिए भी बड़ी खबर सामने आ रही है। वर्तमान में मिल रही 4जी की स्पीड से असंतुष्ट मोबाइल यूजर्स के लिए सरकार 5जी स्पीड की सौगात लेकर आ रही है। आज सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी। इस बारे में सीएनबीसी-आवाज़ ने पहले ही संभावना व्यक्त की थी कि कैबिनेट की बैठक में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी मिल सकती है।