Credit Cards

Business Idea: गधी का दूध है सबसे ज्यादा महंगा, इस राज्य के लोग करते हैं बिजनेस, आप भी शुरू करें

Donkey Milk Business Idea: आजकल की इस अर्थयुग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। कुछ नौकरी के जरिए तो कुछ बिजनेस के जरिए बंपर कमाई करना चाहते हैं। ऐसे ही गुजरात एक शख्स ने गधे पालने का काम किया। इसमें मादा गधों की संख्या ज्यादा है। अब यह शख्स गधी के दूध से मोटी कमाई कर रहा है

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 6:50 AM
Story continues below Advertisement
Donkey Milk Business Idea: गधी के दूध की मांग दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा है।

लोग दूध से पैसा कमाने के लिए गाय, भैंस, बकरियां पालते हैं। यह दूध आसानी से रिटेल में 50 से 80 रुपये किलो में बिक जाता है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गधी का दूध (Donkey Milk) बाजार में 7,000 रुपये किलो बिकता है। जी हां, यह सच है। दरअसल, गधी का दूध का उपयोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट (Beauty Product) में होता है। गधी के दूध में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे ही गुजरात के एक शख्स ने बड़ी संख्या में मादा गधों को पालकर दूध बेचने का काम शुरू किया।

बता दें कि गधी काफी कम दूध देती है। इसके दूध में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह एंटी एजिंग में काम आता है। गधी का दूध अन्य दूध के मुकाबले लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। आजकल गधी के दूध की डिमांड काफी है। गधी के दूध की एक बूंद की कीमत भी सोने के बराबर है।

गुजरात का यह शख्स गधी के दूध से हो गया मालामाल


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के पाटन में धीरेन नौकरी के लिए भटक रहे थे। लेकिन उनको मनचाही नौकरी नहीं मिली। इसके बाद रोजी रोटी के लिए धीरेन ने बिजनेस का प्लान किया। काफी रिसर्च के बाद उन्हें गधी के दूध का बिजनेस आइडिया मिला। इसके बाद अपने गांव में एक डंकी फर्म खोला। शुरुआती दौर में उनके पास 20 गधे थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 42 से ज्यादा हो गई है। इनमें गधी की संख्या सबसे ज्यादा है। गधों की दूध की मांग सबसे ज्यादा दक्षिण भारत में है। धीरेन कर्नाटक और केरल में सबसे ज्यादा गधी के दूध की सप्लाई करते हैं। उनके ग्राहकों की लिस्ट में कई कॉस्मेटिक कंपनियां भी हैं, अपने प्रोडक्ट्स में गधी के दूध का इस्तेमाल करती हैं।

गधी के दूध से कमाई

गधी का दूध, गाय या भैंस के दूध से कई गुना मंहगा होता है। गधी के एक लीटर दूध की कीमत करीब 5,000 रुपये से 7000 रुपये प्रति लीटर है। गधी का दूध सिर्फ स्किन के लिए ही नही, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। एक रिसर्च में कहा गया है कि गधी के दूध में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर, ब्लड सर्कुलेशन जैसी तमाम समस्यों से निपटने के लिए बेहद फायदेमंद है।

भारत के इन राज्यों में होता है कारोबार

गधी के दूध का कारोबार पिछले कुछ अरसे से भारत में काफी बढ़ा है। राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में काफी लोग इसका कारोबार करते हैं। राजस्थान में खरानी नस्ल की गधी का दूध काफी मशहूर है। वहीं गुजरात में हलारी गधी के दूध की बिक्री काफी होती है।

Business Idea: ठंड में इस प्रोडक्ट की बढ़ी डिमांड, अभी शुरू करें यह काम, बन जाएंगे लखपति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।