Credit Cards

Business Idea: शुरू करें मोबाइल-लैपटॉप रिपेयरिंग का काम, हर महीने होगी मोटी कमाई

Business Idea: मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह हाथ का हुनर है। इसे शुरू करने से पहले कोर्स कर लेना चाहिए। इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। देश के कई संस्थान मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग का कोर्स कराते हैं। इसके अलावा इस बिजनेस के जरिए किसी कंपनी से टाई अप करके या एक शॉप खोलकर मोटी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: मोबाइल-लैपटॉप रिपेयर का बिजनेस शहर से लेकर गांव तक कहीं भी शुरू कर सकते हैं।

Business Idea: देश में डिजिटाइजेशन (digitization) बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से काम ऑनलाइन होने लगे हैं। ऐसे में लैपटॉप (Laptop) और स्मार्टफोन (Smartphone) की डिमांड में तेजी आई है। भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से ऑनलाइन सर्विस में काफी विस्तार हुआ है। शायद यही वजह है कि जो लैपटॉप कभी ऑफिस की शोभा बढ़ाता था। आज वो घर की जरूरत बन गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic Gadgets) हैं समय के साथ खराब भी होते रहते हैं। लिहाजा इन्हें ठीक कराने के लिए हमें मोबाइल लैपटॉप रिपेयर सेंटर जाना पड़ता है। इन्हें ठीक करने के लिए स्किल्ड लेबर की आवश्यकता पड़ती है। लिहाजा मोबाइल लैपटॉप रिपेयर सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग हाथ का हुनर है। यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इनके बारे में सारी जानकारियां होनी चाहिए। इसके अलावा ऑनलाइन भी लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सीखा जा सकता है। लेकिन किसी संस्‍थान में जाना ज्‍यादा अच्‍छा रहता है। कोर्स करने के बाद अगर आप कुछ समय के लिए किसी रिपेयरिंग सेंटर पर काम कर लेंगे तो यह सोने पर सुहागा होगा।

मोबाइल-लैपटॉप रिपेयरिंग का बिजनेस कैसे करें शुरू?


जब आप लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग में पूरी तरह एक्सपर्ट हो जाएं। तब अपना रिपेयरिंग सेंटर खोल लेना चाहिए। लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर ऐसी जगह खोलना चाहिए जहां लोग आसानी से पहुंच सके। ऐसी जगह खोले जहां ज्यादा कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर मौजूद न हों। अपने सेंटर के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को पता चलेगा कि उनके आसपास ही रिपेयरिंग सेंटर खोला गया है। इससे ग्रहकों में इजाफा होने की संभावना है। लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोलने पर शुरुआत में आपको बहुत ज्‍यादा सामान रखने की जरूरत नहीं होगी। आपको खराब उपकरण ठीक करके ही देने हैं। इसलिए आपको बस कुछ जरूरी हार्डवेयर ही अपने पास रखने होंगे। मदर बोर्ड, प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव और साउंड कार्ड जैसी चीजों को बड़ी मात्रा में रखने की आवश्‍यकता नहीं होगी। इसकी वजह ये है कि इन्‍हें आसानी से तुरंत भी मंगाया जा सकता है।

Business Idea: आज के टाइम में सबसे टॉप के हैं ये बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई

लागत और कमाई

लैपटॉप मोबाइल रिपेयर सेंटर खोलने के लिए बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। शुरुआती दौर में आप इसे 30-50,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। शुरुआती दौर में बेहद कम उपकरणों के इसे बिजनेस को चला सकते हैं। जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाए। इसमें निवेश करते जाएं। दरअसल, मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग की फीस काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में इस बिजनेस अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप किसी कंपनी के साथ भी टाई अप कर सकते हैं। इससे भी हर महीने अच्छी कमाई हो जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।