Credit Cards

Business Idea: घर की छत पर शुरू करें यह बिजनेस, सरकार दे रही है सब्सिडी, लाखों रुपये की होगी कमाई

Business Idea: सोलर पैनल के बिजनेस में 70,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसमें सरकार की ओर से 30 फीसदी सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है

अपडेटेड Sep 30, 2022 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
सोलर सेक्‍टर से जुड़े बिजनेस में बंपर कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: कोरोना काल के इस दौर में आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जहां आप अपनी घर में खाली पड़ी छत का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे लाखों रुपये की कमाई भी कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं सोलर पैनल (Solar Panel) बिजनेस के बारे में। इसे कहीं भी लगाया जा सकता है। आप अपनी छत पर इसे लगाकर बिजली बना सकते हैं और बिजली विभाग को सप्लाई कर सकते हैं।

इससे आपको मोटी कमाई होने के पूरे आसार है। इसकी वजह ये है कि शहर हो या गांव, बिजली की डिमांड दिनों दिन हर जगह बढ़ती जा रही है। सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 30 फीसदी सब्सिडी भी मिलती है और इसमें करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता है।

कितनी आएगी लागत


सरकार लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। कुछ राज्यों ने इंडस्ट्रियल सेक्टर में सोलर प्लांट जरूरी कर दिया है। आपके पास भी सोलर प्रोडक्‍ट्स बेचने का बिजनेस शुरू करने का बड़ा मौका है. इनमें सोलर पीवी, सोलर थर्मल सिस्‍टम, सोलर एटिक फेन, सोलर कूलिंग सिस्‍टम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। खास बात यह है कि सोलर एनर्जी से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों की SME ब्रांच से लोन मिल सकता है। हर राज्य के हिसाब से यह खर्च अलग अलग है। लेकिन सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में इन्स्टॉल हो जाता है।

Business Idea: खरगोश कराएगा मोटी कमाई, हर साल मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानिए कैसे

1 लाख रुपये तक हो जाएगी कमाई

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआती निवेश काफी कम है। लेकिन फिर भी अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो कई बैंक इसके लिए फाइनेंस करते हैं। आप इसके लिए सोलर सब्सिडी स्कीम, कुसुम योजना, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहल बैंक से SME लोन ले सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, इस बिजनेस से महीने में 30,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमाई हो जाएगी।

सोलर पैनल से लाभ

सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। इस पैनल को आप अपनी छत पर आसानी से इंस्टाल करा सकते हैं। इससे आपको फ्री में बिजली मिलेगी। साथ ही बची हुई बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेच भी सकते हैं। मतलब फ्री के साथ कमाई। अगर आप अपने घर की छत पर दो किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टाल कराते हैं तो दिन के 10 घंटे तक धूप निकलने की स्थिति में इससे करीब 10 यूनिट बिजली बनेगी। अगर महीने का हिसाब लगाएं तो दो किलोवाट के सोलर पैनल से करीब 300 यूनिट बिजली बनेगी।

मेंटेनेंस

सोलर पैनल के मेंटेनेंस में कुछ खास दिक्कत नहीं आती है। हर 10 साल में इसकी बैटरी बदलनी होती है। इसका खर्च करीब 20 हजार रुपए होता है। सोलर पैनल को आप एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।