Business Idea: सिर्फ 1000 रुपये में शुरू करें चूड़ी का बिजनेस, फौरन हो जाएंगे मालामाल, तेजी से बढ़ रही है डिमांड

Bangle Making Business Idea: अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो चूड़ियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में 20 से 50 फीसदी तक मोटी कमाई कर सकते हैं। चूड़ियों की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम भी नहीं है। उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद शहर चूड़ियों के लिए मशहूर है

अपडेटेड Aug 09, 2024 पर 6:57 AM
Story continues below Advertisement
Bangle Making Business Idea: चूड़ियों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। त्योहारों के समय में इसकी और ज्यादा मांग बढ़ जाती है।

धीर राजपूत, फिरोजाबाद 

बाजार में चूड़ियों की खनक हमेशा सुनाई देती है। चूडियां का बाजार हमेशा गुलजार रहता है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी साल भर डिमांड बनी रहती है। त्योहारों के समय तो इसकी और ज्यादा मांग बढ़ जाती है। इन दिनों बाजार में रंग-बिरंगी चूडियां नजर आती हैं। सावन के महीने में तो चूडियों का और ज्यादा महत्व बढ़ जाता है। ऐसे में आप चूड़ियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इससे मोटी कमाई होगी। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें जोखिम बेहद कम है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए स्टडी करना बेहद जरूरी है। इसके बाद ही इसकी शुरुआत करें।

वैसे तो चूडियों के लिए उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद जिला मशहूर है। इसे चूड़ियों का शहर कहा जाता है। आप यहां से चूड़ियां खरीदकर भी बिक्री का काम कर सकते हैं। सिर्फ 10,000 रुपये में चूडियों का कारोबार शुरू किया जा सकता है। फिरोजाबाद में काफी सस्ता माल मिल जाता है।


चूडियों का बिजनेस ऐसे करें शुरू

फिरोजाबाद के चूड़ी कारोबारी मोहित बंसल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि चूड़ी का कारोबार शुरू करने के लिए ज्यादा रकम की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे सिर्फ 10,000 रुपये में शुरू किया जा सकता है। अगर आप चूड़ी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो फिरोजाबाद में चूडी के मार्केट में जरूर जाएं। वहां से अधिक जानकारी मिल जाएगी। बंसल ने बताया कि चूड़ी का कारोबार शुरू करने से पहले यह देखना जरूरी है कि वहां की महिलाएं किस तरह की डिजाइन पसंद करती है। ऐसे मे उसी डिजाइन की चूड़ियां खरीदनी चाहिए। इससे माल की बिक्री बढ़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि चूड़ी के कारोबार में वैसे नुकसान बहुत कम होता है। यह इतना ज्यादा नही होता है कि आपके बिजनेस पर असर पड़े।

20 से 50 फीसदी तक कमाई

चूड़ी के कारोबार से आसानी से 20 से 50 फीसदी तक कमाई हो सकती है। चूड़ी के व्यापार से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से लाखों रुपये का कारोबार कर सकता है।

Business Idea: रक्षाबंधन पर शुरू करें राखी का बिजनेस, फौरन बन जाएंगे लखपति

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 09, 2024 6:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।