Credit Cards

Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें नए जमाने का बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

पोंगोहोम (Pongohome) कंपनी घर को स्मार्ट होम बनाने का काम करती है। कंपनी घर के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट करती है। इसके जरिए अपने मोबाइल से रूम की लाइट्स को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। साथ ही रूम के पंखे की स्पीड को मोबाइल के जरिए स्लो या फास्ट कर सकते हैं। इसकी डीलरशिप के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 05, 2023 पर 8:14 AM
Story continues below Advertisement
यह स्मार्ट बिजनेस भारत के लिए नया है। इसमें कई नई कंपनियां एंट्री कर रही हैं

Business Idea: टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर काम स्मार्ट होता जा रहा है। स्मार्ट फोन ने आज लोगों को स्मार्ट बना दिया है। ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसे स्मार्ट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जहां आप घर बैठे एक क्लिक पर लाखों रुपये की आसानी से कमाई कर सकते हैं। यह एक नए जमाने का बिजनेस है। जिसमें घर भी स्मार्ट होने लगे हैं। ऐसे ही टेक्नोलॉजी के इस दौर में यह कंपनी स्मार्ट बिजनेस करने के लिए मोटी कमाई करने का मौका दे रही है। होम ऑटोमेशन की स्टार्टअप पोंगोहोम (PongoHome) घर को स्मार्ट बनाने के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है।

आप किसी कंपनी की डीलरशिप या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर बिजनेस (Business Opportunity) में हाथ आजमा सकते हैं। ऐसे बिजनेस की खासियत यह है कि इसके जरिए आप कम पैसे में अच्छी कमाई कर सकते हैं। खुद का बिजनेस करने के साथ आप लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।

जानिए कंपनी का बिजनेस मॉड्यूल


पोंगोहोम (Pongohome) घर को स्मार्ट होम बनाती है। कंपनी घर के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट करती है। इसके जरिए आप अपने मोबाइल से रूम की लाइट्स को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। साथ ही रूम के पंखे की स्पीड को मोबाइल के जरिए स्लो या फास्ट कर सकते हैं। डीलरशिप लेने वाले शख्स को ये प्रोडक्ट्स बेचना होता है।

डीलरशिप में निवेश

कंपनी अपने साथ बिजनेस करने का बेहतर मौका दे रही है। कंपनी 60,000 रुपये में डीलरशिप और 5.50 लाख रुपये में डिस्ट्रीब्यूटरशिप मुहैया करा रही है। कंपनी के फाउंडर महादेव कुरहाडे के मुताबिक हम तो न कोई टारगेट देते हैं और न ही किसी तरह की कोई पाबंदी लगाते हैं। सिर्फ पैसे कमाने वालों के बेहतर अवसर देते हैं। फिलहाल देश भर में कंपनी के 80 से ज्यादा डीलरशिप हैं और असम, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में 12000 से ज्यादा इसके ग्राहक हैं। अगर आप इसकी डीलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पार्टनर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें मेडिकल स्टोर, रोजना होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

जानिए कंपनी के प्रोडक्ट

कंपनी ने तीन तरह के प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। होम ऑटोमेशन, एग्रीकल्चर ऑटोमेशन और सेंसर्स। होम ऑटोमेशन प्रोडक्ट के जरिए अपने घर को स्मार्ट होम बना सकते हैं। वहीं एग्रीकल्चर ऑटोमेशन के जरिए किसान घर पर बैठे मोबाइल से मोटर ऑन कर खेतों में पानी की सिंचाई शुरू कर सकते हैं। लेड सॉल्यूशंस में ट्यूब लाइट्स, सिलिंग पैनल लाइट्स, डे नाइट सेंसर लाइट्स, स्मार्ट ट्यूब लाइट्स के विकल्प हैं।

कैसे करें कमाई?

एक बेडरूम हॉल किचन वाले घर को स्मार्ट होम बनाने पर 10,000 रुपये तक का खर्च आता है। वहीं सिर्फ एक रूम में अगर लाइट और पंखे को कंट्रोल करना है तो इस पर 3,200 रुपये तक खर्च होंगे। अगर महीने में ऐसे 10 से 15 क्लाइंट बना लेते है, तो आप आसानी से 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।