अगर आप अपनी कमाई बढ़ाने की सोच रहे हैं। नौकरी से आप संतुष्ट नहीं हैं या नौकरी से आपकी ज्यादा आमदनी नहीं हो रही है। ऐसे में आज हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां बेहद मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिसे आप गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं। आज कल लोग ऐसे बिजनेस के जरिए नौकरी से अधिक कमाई कर रहे हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जो कई पीढ़ियों तक चलते रहते हैं। इसमें किराना की दुकान, ऑयल मिल, आटा चक्की जैसे कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
गांव में ऑयल मिल जरूर देखने को मिलती है। जिसमें सरसों के बीज से तेल निकाला जाता है। इसकी शुरुआत छोटे स्तर से की जा सकती है। पहले सरसों आदि का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें लगानी पड़ती थी। अब कई छोटी मशीनें भी आ गई हैं। जिनकी कीमत भी कम है और इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही इन्हें चलाने के लिए ज्यादा लेबर की भी जरूरत नहीं होती है।
ऑयल मिल एक्सपेलर मशीन से करें मोटी कमाई
सबसे पहले तेल निकालने वाली मशीन ऑयल एक्सपेलर को खरीदना होगा। जिसकी कीमत 2 लाख रुपये है। इसके बाद ऑयल मिल स्थापना के लिए FSSAI से लाइसेंस हासिल करना होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। अगर आपने इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया तो इसे गैर कानूनी माना जा सकता है। पूरा सेट-अप करने में करीब 3-4 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। तेल को बाजार में पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का भी सहारा ले सकते हैं। टीन या बोतलों में पैक करके इसे बेचा जा सकता है। एक बार इस बिजनेस में निवेश की जरूरत पड़ती है। इसके बाद कई साल तक बंपर कमाई कर सकते हैं। कुछ ही महीनों में आपकी लागत भी निकल आएगी। इस बिजनेस में घाटा लगने की लगने की संभावना बहुत कम रहती है।
गांव में लगाएं आटा चक्की, करें मोटी कमाई
आप घर बैठे फ्लोर मिल यानी आटा चक्की (Atta Chakki or flour mill) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के जरिए रोजाना मोटी कमाई कर सकते हैं। इसमें घाटा लगने के चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से लोन भी ले सकते हैं। आटा चक्की के बिजनेस में शुरुआती दौर में एक मशीन से लेकर अन्य जरूरी सामान के लिए करीब 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च हो सकता है। इस बिजनेस में हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही ज्वार, बाजरा, गेहूं अनाज खरीदकर इसका आटा पीसकर भी कमाई कर सकते हैं।
किराना की दुकान से करें बंपर कमाई
गांव में किराना की दुकान भी खोल सकते हैं। इसके लिए 1 लाख रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। जैसे जैसे कमाई बढ़े, दुकान को और ज्यादा विस्तार करते रहे। कोशिश करें कि किराना की दुकान भीड़भाड़ वाली जगह में हो। किराना की दुकान खोलने के लिए कानूनी रुप से जो भी कार्रवाई है उसे पूरा करें, और जरुरी दस्तावेज GST नंबर और लाइसेंस जरुर बनवाएं। स्थानीय जरूरत के मुताबिक सामान रखें। ग्राहकों के साथ अच्छी तरह से बात करें और साफ सफाई का खासतौर से ध्यान दें।