Business Idea: कम लागत में शुरू करें यह बिजनेस, कई लोगों को देंगे नौकरी, हर महीने होगी बंपर कमाई

Business Idea: आज एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में चर्चा कर रहे हैं। जिसकी साल भर डिमांड बनी रहती है। आप पापड़ बनाने का बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कहीं नौकरी करने के बजाय आप खुद ही कई लोगों को नौकरी दे सकते हैं। इसमें बहुत कम पैसे लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं। मुद्रा योजना के तहत लोन भी मिल सकता है

अपडेटेड Jul 08, 2023 पर 8:27 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: पापड़ बनाने के बिजनेस में 30-40 फीसदी मुनाफा हासिल कर सकते हैं

Business Idea: आज कल घर बैठे तमाम छोटे-मोटे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बता रहे हैं। जिसमें आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बिजनेस में आप खुद कई लोगों को नौकरी देना शुरू कर देंगे। यह है पापड़ बनाने का बिजनेस (investment in Papad Business) है। इसे घर बैठे शुरू कर सकते है। इसके लिए भारी भरकम निवेश की भी जरूरत नहीं है। अगर आपके पापड़ का स्वाद यूनीक और खास रहा तो आप मोटी कमाई (profit in Papad Business) भी कर सकते हैं। भारत सरकार के नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन(NSIC) ने इसके लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इसमें 30-40 फीसदी तक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

इसमें मुद्रा स्कीम के तहत 4 लाख रुपये का लोन सस्ते रेट पर मिल जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 6 लाख रुपये के टोटल निवेश से करीब 30,000 किलो की प्रोडक्शन कैपेसिटी तैयार हो जाएगी। इस कैपिसिटी के लिए 250 वर्गमीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी।

पापड़ के बिजनेस में कितनी आएगी लागत?


इस खर्च में फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल दोनों शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिक्स्ड कैपिटल में 2 मशीन, पैकेजिंग मशीन इक्विपमेंट जैसे खर्च शामिल हैं और वर्किंग कैपिटल में स्टाफ की तीन महीने की सैलरी, तीन महीने में लगने वाला रॉ मैटेरियल और यूटिलिटी प्रोडक्ट का खर्च शामिल है। इसके अलावा इसमें किराया, बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल जैसे खर्च भी शामिल है।

पापड़ के बिजनेस में इन चीजों की होगी जरूरत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होगी। इसके अलावा 3 अनस्किल्ड लेबर, 2 स्किल्ड लेबर और एक सुपरवाइजर की जरूरत होगी। इसे शुरू करने के लिए आपको 4 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। इसके बाद आपके पास सिर्फ 2 लाख रुपये निवेश करना है।

Business Idea: अदरक का बिजनेस करें शुरू, फटाफट बन जाएंगे करोड़पति

पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए कैसे मिलेगा लोन?

पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। लोन की राशि 5 साल तक लौटा सकते हैं।

पापड़ के बिजनेस से कमाई

पापड़ तैयार करने के बाद आपको इसे थोक मार्केट में बेचना होगा। इसके अलावा रिटेल दुकानों, किराना स्टोर, सुपर मार्केट से संपर्क बनाकर भी इसकी सेल बढ़ाई जा सकती है। एक अनुमान के मुताबिक अगर कुल 6 लाख रुपये लगाने पर पर आराम से 1 लाख रुपये महीने की कमाई हो सकती है। इसमें आपका प्रॉफिट 35000-40000 तक हो सकता है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jul 08, 2023 8:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।