Credit Cards

Business Idea: कबाड़ से लग जाएगा पैसों का अंबार, कम पैसे में ऐसे करें शुरू

Business Idea Waste Material: वेस्ट मैटेरियल से बनी यूनिक चीजों की मार्केट में आज कल काफी डिमांड है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे बेहद मामूली निवेश के साथ शुरू करके बंपर कमाई की जा सकती है। सबसे खास बात है कि इस बिजनेस का दायरा बहुत बड़ा है। कुछ लोग तो इस बिजनेस करोड़पति तक बन गए हैं

अपडेटेड May 17, 2024 पर 6:57 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: आप घर बैठे वेस्ट मैटेरियल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं।

अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिससे तुरंत आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। इसे आप 10,000-15,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपये की आसानी से कमाई हो जाएगी। फेस्टिव सीजन में इस बिजनेस में कमाई और बढ़ जाएगी। हम बात कर रहे हैं वेस्ट मैटेरियल (Recyling Business) यानी कबाड़ के बिजनेस के बारे में। खास बात यह है कि इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) की काफी डिमांड है। इससे कई लोग अच्छी कमाई (Good Earning) कर चुके हैं तो चलिए आपको इस बिजनेस (Business) के बारे में बताते हैं।

शानदार है कबाड़ का बिजनेस


इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) का दायरा बहुत बड़ा है। दुनियाभर में करीब 2 अरब टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल (Waste Material) हर साल जेनरेट होता है। वहीं अगर भारत के बारे में इसकी बात करें तो इसमें भी करीब 27.7 करोड़ टन से ज्यादा कबाड़ जेनरेट होता है। भारी मात्रा में वेस्ट को मैनेज करना सबसे मुश्किल (Waste Management) काम है। ऐसे में अब लोग वेस्ट मटेरियल (Waste Material) से घर की सजावट के Items, Jewellery, Paintings जैसी चीजें तैयार करके इस बड़ी समस्या को बिजनेस (Business) में बदल दिया है। इस बिजनेस से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं।

जानिए कबाड़ का बिजनेस कैसे करें शुरू

1 - इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने आसपास और अपने घरों के बेकार सामान (Waste Material) को इकठ्ठा करना होगा।

2 - आप चाहें तो नगर निगम (Municipal Council) से भी वेस्ट ले सकते हैं। कई कस्टमर्स भी वेस्ट मटेरियल (Waste Material) मुहैया कराते हैं। आप वहां से खरीदारी कर सकते हैं। इसके बाद उस कबाड़ की अच्छे से सफाई करना होगा।

3 - फिर अलग अलग समान की डिजाइनिंग और कलर (Uniform Designing and Coloring) करना होगा।

4 - कबाड़ (Waste Material) से आप काफी कुछ बना सकते हैं। जैसे कि टायर से सीटिंग चेयर (Tyre Seating Chair) बना सकते हैं। एमेजॉन पर इसकी कीमत 700 रुपये के आसपास है। इसके अलावा Cup, Wooden Craft, Kettle, Glass, Comb और Other Home Decorations सामान भी बना सकते हैं।

5 - आखिर में मार्केटिंग का काम (Marketing Job) शुरू होता है। ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट (E-commerce company Amazon and Flipkart) पर इसे बेच सकते हैं। इसे आप Online और Offline दोनों ही Platform पर बेच सकते हैं।

Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें वुडन फर्नीचर का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।