Business Ideas: घर बैठे करें फेस्टिवल सीजन में कमाई, अपनाएं ये 5 स्मार्ट बिजनेस आइडियाज

Business Ideas: दिसंबर का आधा महीना गुजर चुका है और कुछ ही दिनों में क्रिसमस आने वाला है। बाजार में क्रिसमस स्पेशल आइटम्स की बिक्री शुरू हो चुकी है। ऐसे में आप कुछ छोटे और मुनाफेदार बिजनेस आइडियाज अपनाकर इस फेस्टिवल सीजन में कम निवेश में शानदार कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
Business Ideas: क्रिसमस और न्यू ईयर पर सजावट, लाइट और छोटे गिफ्ट आइटम्स की डिमांड बढ़ जाती है।

आज के समय में बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की जरूरतों के बीच केवल सैलरी पर निर्भर रहना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोग फिक्स्ड जॉब के साथ-साथ छोटे बिजनेस के जरिए अतिरिक्त आमदनी की तलाश में रहते हैं। कुछ बिजनेस पूरे साल किए जा सकते हैं, जबकि कुछ सिर्फ सीजनल होते हैं और फेस्टिवल के समय ही ज्यादा मुनाफा देते हैं। दिसंबर जैसे महीने में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर मार्केट में डिमांड तेजी से बढ़ जाती है। सही बिजनेस चुनकर कम इन्वेस्टमेंट में भी शानदार कमाई की जा सकती है।

घर से छोटे स्तर पर शुरू होने वाले बिजनेस, जैसे केक, गिफ्ट बॉक्स, क्रिसमस ट्री सजावट और सैंटा क्लॉस ड्रेस, न केवल फेस्टिवल स्पिरिट में भागीदारी बढ़ाते हैं बल्कि मुनाफा भी खूब देते हैं।

  1. होम-बेक्ड केक बिजनेस

क्रिसमस से कुछ दिन पहले केक की डिमांड तेजी से बढ़ जाती है। अगर आपको बेकिंग और क्रिएटिविटी आती है, तो घर पर केक बनाकर बेचना आसान और मुनाफेदार हो सकता है। शुरुआती निवेश लगभग 10 हजार रुपये। कस्टमाइज केक और स्पेशल डिजाइन के साथ आप ज्यादा ऑर्डर हासिल कर सकते हैं। प्राइस मार्केट से थोड़ा कम रखें तो मुनाफा बढ़ता है।

  1. क्रिसमस ट्री और डेकोरेशन


क्रिसमस के दौरान सबसे ज्यादा डिमांड सजावट और क्रिसमस ट्री की होती है। दुकानों, मॉल और सोसाइटी में पेड़ों और डेकोरेशन की जरूरत होती है। सदाबहार देवदार के पेड़ का इस्तेमाल करें और क्रिएटिव डेकोरेशन के साथ इसे बेचें। शुरुआती निवेश 30-40 हजार रुपये। सही तरीके से सजाए गए पेड़ से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

  1. कस्टमाइज्ड गिफ्ट बॉक्स और हैंपर

फेस्टिवल सीजन में गिफ्ट बॉक्स और हैंपर की डिमांड बढ़ती है। छोटे टेडी, चॉकलेट, गिफ्ट आइटम और कार्ड्स डालकर इसे लाइट और सजावट के साथ तैयार करें। इसे ऑनलाइन या लोकल मार्केट में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

  1. सैंटा क्लॉस की ड्रेस

क्रिसमस के मौके पर सैंटा क्लॉस की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग साइज की ड्रेस मार्केट में बिकती है। आप इसे बिजनेस आइडिया बनाकर फेस्टिवल के समय जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं।

  1. फेस्टिवल स्पेशल आइटम्स

क्रिसमस और न्यू ईयर पर सजावट, लाइट और छोटे गिफ्ट आइटम्स की डिमांड बढ़ जाती है। कम इन्वेस्टमेंट में इन्हें तैयार करके बाजार या ऑनलाइन बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

इन स्मार्ट बिजनेस आइडियाज को अपनाकर आप इस फेस्टिवल सीजन में न सिर्फ एक्स्ट्रा इनकम कमाएंगे बल्कि मस्ती और क्रिएटिविटी का भी मजा ले सकते हैं।

Gold Price Today: सोने में तेजी बरकरार, दिल्ली में ₹133360/10 ग्राम पर पहुंचा; दूसरे बड़े शहरों में कितना है भाव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।