Call Merging Scam: भारत में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। अब वे ‘कॉल मर्जिंग टेक्नीक’ का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बिना किसी को OTP बताए भी खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि सिर्फ एक फोन कॉल को रिसीव करने के बाद उनके अकाउंट से पैसे कट गए। दरअसल, साइबर ठग कॉल पर बातचीत के दौरान यूजर से कॉल मर्ज करने को कहते हैं और इसी दौरान बिना यूजर्स की जानकारी के उनका OTP हासिल कर लेते हैं।
NPCI ने यूजर्स को कॉल मर्जिंग से जुड़े नए ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। आइए जानते हैं इस नए स्कैम के बारे में
साइबर ठग कॉल मर्जिंग टेक्नीक का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दे रहे हैं। वे किसी अनजान नंबर से आपको कॉल करते हैं और दावा करते हैं कि उन्हें आपका नंबर आपके दोस्त से मिला है। फिर वे किसी इवेंट या जॉब का इनविटेशन देते हैं और कहते हैं कि आपके दोस्त की कॉल भी लाइन पर जुड़ रही है, इसलिए कॉल मर्ज कर लीजिए। जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं ठग आपका OTP सुन लेते हैं, जो बैंक से भेजा गया होता है। आजकल OTP मैसेज या कॉल दोनों के जरिए मिलता है। जब आप कॉल मर्ज करते हैं तो आपका OTP ठग भी सुन लेता है और तुरंत आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लेता है।
NPCI ने लोगों से की सर्तक रहने की अपील
NPCI ने लोगों को कॉल मर्जिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। अनजान नंबरों के साथ कॉल मर्ज न करें और अगर कोई ऐसा करने को कहे, तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें। बैंक या कोई भी आधिकारिक सेवा OTP नहीं मांगती इसलिए अगर कोई कॉल पर OTP पूछे, तो सतर्क रहें क्योंकि यह फॉड हो सकती है। अगर किसी अनजान लेनदेन का OTP मिले तो तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करें और अपने बैंक को सूचित करें ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके।