Call Merging Scam: बस एक गलती से खाली हो सकता है आपका अकाउंट! जानें कैसे बचें इस फ्रॉड से

Call Merging Scam: इन दिनों एक नया ऑनलाइन फ्रॉड सामने आया है, जिसमें ठग कॉल मर्ज करके OTP हासिल कर लेते हैं और बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। NPCI ने लोगों को चेतावनी दी है कि अनजान नंबरों से आए कॉल को मर्ज न करें। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है

अपडेटेड Feb 22, 2025 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
Call Merging Scam: NPCI ने यूजर्स को कॉल मर्जिंग से जुड़े नए ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सतर्क रहने की अपील की है (Photo Credit: Canva)

Call Merging Scam: भारत में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। अब वे ‘कॉल मर्जिंग टेक्नीक’ का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बिना किसी को OTP बताए भी खाते से पैसे गायब हो जाते हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि सिर्फ एक फोन कॉल को रिसीव करने के बाद उनके अकाउंट से पैसे कट गए। दरअसल, साइबर ठग कॉल पर बातचीत के दौरान यूजर से कॉल मर्ज करने को कहते हैं और इसी दौरान बिना यूजर्स की जानकारी के उनका OTP हासिल कर लेते हैं।

NPCI ने यूजर्स को कॉल मर्जिंग से जुड़े नए ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। आइए जानते हैं इस नए स्कैम के बारे में

कैसे करते हैं ठगी


साइबर ठग कॉल मर्जिंग टेक्नीक का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दे रहे हैं। वे किसी अनजान नंबर से आपको कॉल करते हैं और दावा करते हैं कि उन्हें आपका नंबर आपके दोस्त से मिला है। फिर वे किसी इवेंट या जॉब का इनविटेशन देते हैं और कहते हैं कि आपके दोस्त की कॉल भी लाइन पर जुड़ रही है, इसलिए कॉल मर्ज कर लीजिए। जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं ठग आपका OTP सुन लेते हैं, जो बैंक से भेजा गया होता है। आजकल OTP मैसेज या कॉल दोनों के जरिए मिलता है। जब आप कॉल मर्ज करते हैं तो आपका OTP ठग भी सुन लेता है और तुरंत आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लेता है।

NPCI ने लोगों से की सर्तक रहने की अपील

NPCI ने लोगों को कॉल मर्जिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। अनजान नंबरों के साथ कॉल मर्ज न करें और अगर कोई ऐसा करने को कहे, तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें। बैंक या कोई भी आधिकारिक सेवा OTP नहीं मांगती इसलिए अगर कोई कॉल पर OTP पूछे, तो सतर्क रहें क्योंकि यह फॉड हो सकती है। अगर किसी अनजान लेनदेन का OTP मिले तो तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करें और अपने बैंक को सूचित करें ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके।

डिजिटल अरेस्ट जैसे डीपफेक स्कैम्स से निपटने में मददगार हो सकता है आधार - नंदन नीलेकणी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 22, 2025 11:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।