एयरपोर्ट पर जाते ही बहुत से लोगों की चाय की तलब होती है। लेकिन दाम सुनकर लोग मन मसोस कर बैठ जाते हैं। अब ऐसा नहीं है। सिर्फ 10 रुपये में ही एयरपोर्ट में आराम से बैठकर चाय की चुस्कियां ले सकते हैं। वहीं 20 रुपये में समोसे के स्वाद का आनंद ले सकते हैं। यह सुविधा कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हो गई है। हवाई सफर करने वाले यात्रियों का हुजूम एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ा। कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट पर यात्री आराम से चाय-कॉफी का मजा ले रहे हैं। इस कैफे का नाम उड़ान यात्री कैफे हैं। सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सुविधा को शुरू किया है।