Pharma Stocks to Watch: फार्मा सेक्टर की चार कंपनियों के शेयर आज सोमवार 24 नवंबर को निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें ल्यूपिन (Lupin), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare), नैटको फार्मा (Natco Pharma), और एल्केम लैबोरेटरीज (Alkem Laboratories) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की अलग-अलग प्लांट के हाल ही में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने दौरे और जांच किए हैं और उनके आधार पर कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जर्वेशन यानी टिप्पणियां जारी की हैं।
