Get App

Pharma stocks: इन 4 फार्मा स्टॉक्स पर आज शेयर बाजार की नजर, इस कारण दिख सकती है हलचल

Pharma Stocks to Watch: फार्मा सेक्टर की चार कंपनियों के शेयर आज सोमवार 24 नवंबर को निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें ल्यूपिन (Lupin), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare), नैटको फार्मा (Natco Pharma), और एल्केम लैबोरेटरीज (Alkem Laboratories) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की अलग-अलग प्लांट के हाल ही में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने दौरे और जांच किए हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:42 AM
Pharma stocks: इन 4 फार्मा स्टॉक्स पर आज शेयर बाजार की नजर, इस कारण दिख सकती है हलचल
Pharma Stocks: आर्मेनिया की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एल्केम लैब्स के प्लांट की 21-22 नवंबर को जांच किया।

Pharma Stocks to Watch: फार्मा सेक्टर की चार कंपनियों के शेयर आज सोमवार 24 नवंबर को निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें ल्यूपिन (Lupin), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare), नैटको फार्मा (Natco Pharma), और एल्केम लैबोरेटरीज (Alkem Laboratories) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की अलग-अलग प्लांट के हाल ही में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने दौरे और जांच किए हैं और उनके आधार पर कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जर्वेशन यानी टिप्पणियां जारी की हैं।

1. ल्यूपिन (Lupin)

ल्यूपिन के गोवा फैसिलिटी की USFDA की टीम ने 10 से 21 नवंबर के बीच जांच किया था। जांच के बाद ड्रग रेगुलेटर ने फॉर्म 483 के तहत सात ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं। कंपनी ने कहा कि वह इन ऑब्जर्वेशन से जुड़े मुद्दों को समय सीमा के भीतर दूर करेगी और सभी मानकों के अनुसार उत्पादन सुनिश्चित करेगी। ल्यूपिन के शेयर पिछले एक महीने में करीब 5% चढ़े हैं, लेकिन साल 2025 में अब तक इनमें करीब 14% तक की गिरावट आई है।

2. शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare)

शिल्पा मेडिकेयर की जादचेरला स्थित यूनिट IV में USFDA ने 10 दिनों तक जांच की, जो 21 नवंबर तक चला। इसके बाद कंपनी को आठ ऑब्जर्वेशन जारी किए गए, जिनमें से कोई भी ‘रिपीट ऑब्जर्वेशन’ नहीं है। यह फैसिलिटी इंजेक्टेबल्स, टैबलेट्स, कैप्सूल्स के निर्माण और निर्यात की क्षमता रखती है, लेकिन US बाजार से इसकी आय केवल 1% से भी कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें