शॉपिंग करते वक्त अक्सर ही हमारे सामने बजट की दिक्कतें आती हैं। ऐसे में लोगों को बजट की चिंता किए बिना ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने को मोटिवेट करने के लिए बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियां बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इस सुविधा में आप पहले शॉपिंग कर सकते हैं और फिर बाद में उसका भुगतान करते हैं। पिछले कुछ दिनों में यह सर्विस काफी फेमस भी हुई है। हालांकि बाई नाऊ पे लेटर की तरह से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप इसी तरह की सुविधा हासिल कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह समझना बेहद ज्यादा जरूरी है कि आपके लिए क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर में से कौन सी सुविधा ज्यादा सहि रहेगी।
क्रेडिट कार्ड या बाई नाऊ पे लेटर
बता दें कि क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर दोनों ही तरीकों की अपनी कुछ खूबियां और खामियां दोनों ही हैं। हालांकि जब इन दोनों ही तरीकों से शॉपिंग करने की बात आती है तो आपके लिए यह फैसला करना जरूरी हो जाता है कि आप किस ऑप्शन के साथ जाना चाहेंगे। अगर आप बाई नाऊ पे लेटर और क्रेडिट कार्ड के बीच समानताओं और अंतर पर गौर करके यह पता किया जा सकता है कि कौन सा ऑप्शन आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
क्या है दोनों के बीच समानता
क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर के बीच सबसे बड़ी सामनाता यही है कि दोनों के जरिए खरीदारी करने के बाद आप EMI के जरिए इसका पेमेंट कर सकते हैं। आप अपने सर्विस प्रोवाइडर की पॉलिसी के मुताबिक यह ईएमआई कुछ महीनों या फिर एक साल के लिए बना सकते हैं। हलांकि सभी तरह के बाई नाऊ पे लेटर में ईएमआई की सुविधा नहीं मिलती है पर क्रेडिट कार्ड में हमेशा ही आपके लिए यह सुविधा मौजूद रहती है। इसके अलावा आपको ईएमआई बनाते समय रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में भी पता कर लेना चाहिए। वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने के बाद आपको 40-50 दिनों के अंदर इसका पेमेंट करना होता है। ऐसा ना करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगा दिया जाता है। वहीं बीएनपीएल कोई फीस लगाए बिना ही बिल को तीन आसान किश्तों में हांटने का ऑप्शन देता है।
क्रेडिट कार्ड में आपको समय सय पर रिवॉर्ड और कैशबैक जैसे ऑफर्स मिलते रहते हैं। वहीं आम तौर पर बाई नाऊ पे लेटर पर ऐसी कोई भी सुविधा नहीं मिल पती है। हालांकि बीएनपीएल में आपको क्रेडिट कार्ड के मुकाबले कम इंटरेस्ट देना होता है।