Credit Cards

क्रेडिट कार्ड या बाई नाऊ पे लेटर, शॉपिंग करने के लिए कौन सा ऑप्शन है ज्यादा फायदेमंद

लोगों को बजट की चिंता किए बिना ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने को मोटिवेट करने के लिए बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियां बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इस सुविधा में आप पहले शॉपिंग कर सकते हैं और फिर बाद में उसका भुगतान करते हैं। पिछले कुछ दिनों में यह सर्विस काफी फेमस भी हुई है। हालांकि बाई नाऊ पे लेटर की तरह से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप इसी तरह की सुविधा हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 07, 2023 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
लोगों को बजट की चिंता किए बिना ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने को मोटिवेट करने के लिए बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियां बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं

शॉपिंग करते वक्त अक्सर ही हमारे सामने बजट की दिक्कतें आती हैं। ऐसे में लोगों को बजट की चिंता किए बिना ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करने को मोटिवेट करने के लिए बैंक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियां बाई नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इस सुविधा में आप पहले शॉपिंग कर सकते हैं और फिर बाद में उसका भुगतान करते हैं। पिछले कुछ दिनों में यह सर्विस काफी फेमस भी हुई है। हालांकि बाई नाऊ पे लेटर की तरह से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए भी आप इसी तरह की सुविधा हासिल कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह समझना बेहद ज्यादा जरूरी है कि आपके लिए क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर में से कौन सी सुविधा ज्यादा सहि रहेगी।

क्रेडिट कार्ड या बाई नाऊ पे लेटर

बता दें कि क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर दोनों ही तरीकों की अपनी कुछ खूबियां और खामियां दोनों ही हैं। हालांकि जब इन दोनों ही तरीकों से शॉपिंग करने की बात आती है तो आपके लिए यह फैसला करना जरूरी हो जाता है कि आप किस ऑप्शन के साथ जाना चाहेंगे। अगर आप बाई नाऊ पे लेटर और क्रेडिट कार्ड के बीच समानताओं और अंतर पर गौर करके यह पता किया जा सकता है कि कौन सा ऑप्शन आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

पोस्ट ऑफिस TD या फिर बैंक FD, दोनों में से आप कहां लगा सकते हैं अपना पैसा


क्या है दोनों के बीच समानता

क्रेडिट कार्ड और बाई नाऊ पे लेटर के बीच सबसे बड़ी सामनाता यही है कि दोनों के जरिए खरीदारी करने के बाद आप EMI के जरिए इसका पेमेंट कर सकते हैं। आप अपने सर्विस प्रोवाइडर की पॉलिसी के मुताबिक यह ईएमआई कुछ महीनों या फिर एक साल के लिए बना सकते हैं। हलांकि सभी तरह के बाई नाऊ पे लेटर में ईएमआई की सुविधा नहीं मिलती है पर क्रेडिट कार्ड में हमेशा ही आपके लिए यह सुविधा मौजूद रहती है। इसके अलावा आपको ईएमआई बनाते समय रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में भी पता कर लेना चाहिए। वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने के बाद आपको 40-50 दिनों के अंदर इसका पेमेंट करना होता है। ऐसा ना करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगा दिया जाता है। वहीं बीएनपीएल कोई फीस लगाए बिना ही बिल को तीन आसान किश्तों में हांटने का ऑप्शन देता है।

क्या है अंतर

क्रेडिट कार्ड में आपको समय सय पर रिवॉर्ड और कैशबैक जैसे ऑफर्स मिलते रहते हैं। वहीं आम तौर पर बाई नाऊ पे लेटर पर ऐसी कोई भी सुविधा नहीं मिल पती है। हालांकि बीएनपीएल में आपको क्रेडिट कार्ड के मुकाबले कम इंटरेस्ट देना होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।