Credit Cards

Electricity Bill Hike: हरियाणावासियों को लगा महंगाई का करंट! बिजली की कीमतों में हो गई इतनी बढ़ोतरी, नई दरें जारी

Electricity Bill Hike: हरियाणा बिजली नियामक आयोग (HERC) के आदेश के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। 0 से 50 यूनिट के स्लैब में बिजली का उपभोग करने वालों को अब 2 रुपये प्रति यूनिट के बजाय 2.20 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
Electricity Bill Hike: 51-100 यूनिट बिजली की खपत करने वालों के लिए यह 2.50 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 2.70 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगा

Electricity Bill Hike in Haryana: हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (HERC) ने 2025-26 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा की है। इसके तहत घरेलू और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए शुल्क में पिछले वर्ष की तुलना में 20 से 30 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एचईआरसी ने बिजली की दर में 20 पैसे प्रति किलोवाट की बढ़ोतरी की है। शून्य से 50 यूनिट के स्लैब में दर दो रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 2.20 रुपये कर दी गई है। इसी तरह, 51-100 यूनिट स्लैब में भी दर 2.50 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 2.70 रुपये की गई है।

प्रति माह 100 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को शून्य से 150 यूनिट के स्लैब में अब 2.75 के बजाय 2.95 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से भुगतान करना होगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में शुल्क 2.70 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर दो रुपये (0-50 यूनिट प्रति माह) कर दिया गया था। वहीं, 51 से 100 यूनिट स्लैब में शुल्क 4.50 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 2.50 रुपये किया गया था। लेकिन इसे अब ताजा आदेश में 2.20 रुपये और 2.70 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक बयान में कहा गया, "इसके अलावा, बिजली दरों का यह नया ढांचा न्यूनतम मासिक शुल्क (MMC) के बोझ को खत्म करके लोगों को तत्काल राहत प्रदान करता है। हालांकि, दो तरह की शुल्क व्यवस्था शुरू की गई है, जिसमें 300 यूनिट तक मासिक बिजली खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर कोई निर्धारित शुल्क नहीं लगाया जाएगा।" आधिकारिक बयान में कहा गया, "कैटेगरी-एक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए शुल्क अभी भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में सबसे कम है।"


इस बीच, 151-300 यूनिट के स्लैब के लिए दर 5.25 रुपये, 301 से 500 यूनिट तक के लिए 6.45 रुपये और 500 यूनिट से अधिक की खपत के लिए 7.10 रुपये प्रति किलोवाट होगी। एचईआरसी ने पांच किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए एक नई कैटेगरी भी बनाई है। शून्य से 500 यूनिट स्लैब के लिए दर 6.50 रुपये, 501 से 1,000 यूनिट के लिए 7.15 रुपये और 1,000 यूनिट से अधिक के लिए 7.50 रुपये प्रति किलोवाट होगी।

इसके अलावा, 301 से 500 तथा 500 यूनिट से अधिक स्लैब में 50 रुपये प्रति किलोवाट का निर्धारित शुल्क लगाया गया है। इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए, 11 केवीएएच आपूर्ति कैटेगरी में दर 6.65 रुपये प्रति केवीएएच (किलोवोल्ट-एम्पीयर घंटा) से बढाकर 6.95 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा, इस कैटेगरी में निर्धारित शुल्क 165 रुपये प्रति केवीए (किलोवोल्ट एम्पीयर) प्रति माह से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2025 Tips: जनवरी सेशन में 99.9% स्कोर लाने वाले टॉपर प्रज्ञान श्रीवास्तव ने दिए तैयारी के आसान टिप्स

किसानों को राहत देने के लिए मीटर कनेक्शन वाली कृषि कैटेगरी के शुल्क में कमी की गई है। लोड के अनुसार, न्यूनतम मासिक शुल्क प्रति बीएचपी सालाना 200 रुपये प्रति केवीए से घटाकर 180/144 रुपये कर दिया गया है। मशरूम कम्पोस्ट और स्पॉन, अत्याधुनिक हाइड्रोपोनिक्स, एरोपोनिक्स और शीत भंडारण जैसे उभरते क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि उद्योग/एफपीओ के वास्ते 20 किलोवाट से ऊपर का एक नया स्लैब बनाया गया है। इसके लिए शुल्क 6.50 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। अभी 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले एफपीओ का बिल एलटी आपूर्ति श्रेणी के शुल्क के अनुसार दिया जा रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।