Business Ideas:: 27 अगस्त से देशभर में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो चुकी है। दस दिनों तक हर गली, हर सोसायटी और हर मंदिर में गणपति बप्पा की भव्य स्थापना और पूजा की जा रही है। इस दौरान लोग मूर्ति, सजावट, मिठाई और पूजा सामग्री पर जमकर खर्च करते हैं। यही कारण है कि ये समय छोटे निवेश वाले बिजनेस के लिए सुनहरा अवसर बन जाता है। कुछ स्मार्ट आइडियाज के ज़रिए आप इस सीजन में ₹50,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
गणेशोत्सव के दौरान पूजा किट की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। अगर आप अगरबत्ती, कपूर, फूल, नारियल और डेकोरेशन आइटम्स वाली किट तैयार करें तो ₹300 की लागत पर ₹600-₹800 तक में बेच सकते हैं। सिर्फ 200-250 किट बेचकर भी ₹1-₹1.5 लाख तक का मुनाफा हो सकता है। पैकेजिंग को फेस्टिव और आकर्षक बनाने से सेल और बढ़ेगी।
गणपति पूजा में मोदक और लड्डू बेहद अहम हैं। हर किलो मिठाई पर ₹150-₹200 तक का प्रॉफिट कमाया जा सकता है। 10 दिनों में 400-500 किलो मिठाई बेचकर ₹70,000-₹1 लाख तक की कमाई संभव है। अगर आप हेल्दी या शुगर-फ्री मोदक बनाएंगे तो फिटनेस लवर्स को भी आसानी से आकर्षित कर पाएंगे।
आजकल लोग चाहते हैं कि उनका गणपति पंडाल या घर का डेकोरेशन सोशल मीडिया पर यूनिक दिखे। अगर आप थीम-बेस्ड डेकोरेशन, फ्लोरल अरेंजमेंट और LED लाइटिंग सर्विस ऑफर करें तो प्रति प्रोजेक्ट ₹5,000-₹20,000 तक चार्ज कर सकते हैं। सिर्फ 20 प्रोजेक्ट से ₹2-₹3 लाख का रेवेन्यू और लगभग ₹1 लाख का मुनाफा संभव है। इंस्टा रील्स और फेसबुक पर अपने पुराने काम की तस्वीरें डालकर आप बुकिंग बढ़ा सकते हैं।
जो लोग बाहर रहते हैं, वे अब लाइव पूजा, ऑनलाइन आरती और ई-प्रसाद सर्विस लेना पसंद करते हैं। अगर आप लोकल पंडालों से टाई-अप करके 300-400 पास बेचते हैं और हर पास ₹300-₹500 का रखते हैं, तो ₹80,000-₹1.5 लाख तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। इसे बड़े लेवल पर करने के लिए एक सिंपल वेबसाइट बनाना भी फायदेमंद होगा।