Credit Cards

Gold Rate Today: रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड, एक ही दिन में 2100 रुपये महंगा हुआ सोना

Gold Rate Today: देश में सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। रुपये की कमजोरी और विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की वजह से सोना 2,100 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

Gold Rate Today: देश में सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। रुपये की कमजोरी और विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों की वजह से सोना 2,100 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

एक दिन पहले यानी गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी शुक्रवार को 2,100 रुपये चढ़कर 1,03,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को इसका रेट 1,01,000 रुपये था।

इससे पहले, 8 अगस्त को सोना 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गया था। अगस्त की शुरुआत से ही सोने में लगातार तेजी देखी जा रही है। 7 अगस्त को तो एक ही दिन में सोना 3,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था।


रुपये की कमजोरी से सोना महंगा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि विदेशी बाजारों की मजबूती और रुपये की कमजोरी ने सोने को नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। भारतीय रुपया शुक्रवार को 61 पैसे गिरकर पहली बार 88 के स्तर को पार कर गया और 88.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है।

रुपये की इस कमजोरी की एक वजह अमेरिकी शुल्क भी मानी जा रही है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर अमेरिका के 50 प्रतिशत शुल्क के असर को लेकर चिंता बढ़ी है।

हफ्ते भर में 3,300 रुपये की बढ़त

सिर्फ इस हफ्ते में ही सोना 3,300 रुपये यानी 3.29 प्रतिशत महंगा हुआ है। निवेशकों के लिए यह सोने को सबसे सुरक्षित विकल्प के रूप में दोबारा स्थापित करता है।

चांदी 1,000 रुपये टूटी

सोने के मुकाबले शुक्रवार को चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। यह 1,000 रुपये लुढ़ककर 1,19,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई। गुरुवार को इसका भाव 1,20,000 रुपये प्रति किलो था। हालांकि, विशेषज्ञ मानते हैं कि चांदी की औद्योगिक मांग इसे भविष्य में मजबूती दे सकती है।

ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी ने कहा कि चांदी औद्योगिक उपयोग की वजह से निवेशकों को आकर्षित करती है, लेकिन अनिश्चित समय में सोना ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच साबित होता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच सालों में सोना और चांदी दोनों ने हर साल नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 3,407.39 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। वहीं, चांदी 0.52 प्रतिशत टूटकर 38.84 डॉलर प्रति औंस पर रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।