How to get Deleted WhatsApp Chat: आज हर किसी के लिए एक जरूरी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसका इस्तेमाल ऑफिसियल काम से लेकर निजी बातचीत तक के लिए किया जाता है। ऐसे में अगर आपके WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो जाएं, तो चिंता बढ़ सकती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप डिलीट हुए WhatsApp चैट्स को रिकवर कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लोकल बैकअप से चैट रिकवर करना
एंड्रॉयड फोन में WhatsApp खुद ही लगातार फोन की स्टोरेज में लोकल बैकअप बनाता रहता है। इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने डिलीट हुए मैसेज वापस ला सकते हैं।
फोन के फाइल मैनेजर में जाएं और /WhatsApp/Databases फोल्डर खोलें।
लेटेस्ट बैकअप फाइल का नाम बदलकर msgstore.db.crypt14 कर दें।
अब WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और दोबारा इंस्टॉल करें।
सेटअप के दौरान Restore ऑप्शन चुनें।
गूगल ड्राइव से चैट रिकवर करना
अगर आपने Google Drive पर बैकअप ऑन किया हुआ है, तो चैट्स रिकवर करना आसान है। ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया तभी काम करेगी जब आप वही नंबर और Google अकाउंट इस्तेमाल करें जिससे बैकअप लिया गया हो।
WhatsApp को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें।
ऐप खोलकर रजिस्टर WhatsApp नंबर से साइन इन करें।
OTP से वेरिफिकेशन करने के बाद Restore ऑप्शन पर टैप करें।
इसके बाद आपके सभी पुराने चैट्स वापस आ जाएंगे।
इन आसान तरीकों से आप अपने डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को दोबारा हासिल कर सकते हैं।