Reliance Jio Cheapest Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 99 रुपये से लेकर 3,499 रुपये तक के रिचार्ज प्लान हैं। जियो के कुछ रिचार्ज प्लान बेहद खास हैं क्योंकि वह सस्ते होने के साथ बेनेफिट भी ज्यादा देते हैं। आज हम आपको रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जहां कम कीमत में सभी OTT प्लेटफॉर्म के बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम फ्री मिल रहा है। साथ ही ये सभी फायदे मिल रहे हैं। इन प्लान की कीमत 300 रुपये से भी कम है।
Reliance Jio 239 Prepaid plan details
रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है। इसमें जियो यूजर्स टोटल 42 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी चार्ज लगता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Reliance Jio 296 Prepaid plan
रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसमें जियो यूजर्स टोटल 25 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। यानी आप 25 जीबी एक दिन में भी खत्म कर सकते हैं या 30 दिन में भी। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।