LPG Cylinder Price: हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय होते हैं। कंपनियों ने 19 मई को रसोई गैस सिलेंड़र के दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। अब फिर 1 जून के गैस सिलेंडर के दाम तय होने हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो सकता है और इसके दाम जल्द 1100 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। ऐसे में अगर आपको घर के लिए सिलेंडर लेना है तो 1 जून से पहले बुक कर लें, ताकि कम कीमत में सिलेंडर खरीद सकें।
दिल्ली में इतने हैं सिलेंडर के दाम
अभी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है। मुंबई में घरेलू एलपीजी की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। जबकि, कोलकाता में एक ग्राहक को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1,029 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, चेन्नई में एक ग्राहक को घरेलू सिलेंडर के लिए आज से 1,058.50 रुपये देने होंगे।
कंपनियों नें पहले 7 मई को 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद 19 मई को 3.50 रुपये बढ़ाए हैं।
कमर्शियल सिलेंडर के 1 मई को बढ़े थे दाम
इस महीने की शुरुआत में 1 मई को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। इसकी कीमत दिल्ली में लगभग 102 रुपये बढ़ाकर 2,355.5 कर दी थी। 5 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत को बढ़ाकर 655 रुपये कर दिया था।