Credit Cards

Personal Loan: इन 10 बड़े बैंकों में कम इंटरेस्ट रेट पर मिलता है पर्सनल लोन, देखें पूरी लिस्ट

Personal Loan: कई बार कुछ दूसरी जरूरतों जैसे कि घूमने फिरने के लिए या फिर कोई जरूरी सामान खरीदने के लिए हमें पर्सनल लोन भी लेना पड़ता है। बैंकों की तरफ से पर्सनल लोन पर दूसरे लोन के मुकाबले ज्यादा ब्याज वसूला जाता है। ऐसे में कई बार पर्सनल लोन लेना घाटे का सौदा भी होता है। तो आइये डालते हैं एक नजर उन बैंकों की लिस्ट पर जहां पर आपको कम इंटरेस्ट रेट में पर्सनल लोन मिल सकता है

अपडेटेड May 16, 2023 पर 12:28 AM
Story continues below Advertisement
आइये डालते हैं एक नजर उन बैंकों की लिस्ट पर जहां पर आपको कम इंटरेस्ट रेट में पर्सनल लोन मिल सकता है

कई बार ऐसा होता है कि फाइनेंशियल इमरजेंसी या फिर जरूरत के वक्त हमें लोन लेने की जरूरत महसूस होती है। जैसे कि घर बनवाने के लिए होम लोन (Home Loan) कार या गाड़ी खरीदने के लिए व्हीकल लोन (Vehicle Loan) आदि। हालांकि कई बार कुछ दूसरी जरूरतों जैसे कि घूमने फिरने के लिए या फिर कोई जरूरी सामान खरीदने के लिए हमें पर्सनल लोन भी लेना पड़ता है। बैंकों की तरफ से पर्सनल लोन पर दूसरे लोन के मुकाबले ज्यादा ब्याज वसूला जाता है। ऐसे में कई बार पर्सनल लोन लेना घाटे का सौदा भी होता है। तो आइये डालते हैं एक नजर उन बैंकों की लिस्ट पर जहां पर आपको कम इंटरेस्ट रेट में पर्सनल लोन मिल सकता है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

सरकारी क्षेत्र का यह बड़ा और प्रमुख बैंक अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। इस बैंक में सालाना ब्याज दर 10 फीसदी तक है। साथ ही लोन का मैक्सिमम टेन्योर 84 महीने तक का हो सकता है।


बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 10.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इस बैंक से मैक्सिमम 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। लोन का मैक्सिमम टेन्योर 84 महीनों का है।

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 30,000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। इस बैंक में पर्नल लोन पर ब्याज दर 10.25 प्रतिशत से लेकर 27 फीसदी तक है। लोन का टेन्योर 1 साल से 6 साल तक हो सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। बैंक में पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 10.4 फीसदी से लेकर 16.95 प्रतिशत तक है। लोन का मैक्सिमम टेन्योर 60 महीने तक है।

ऐक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक 50,000 रुपये से लाख रुपये के बीच पर्सनल लोन ऑफर करता है। बैंक में इंटरेस्ट रेट 10.49 प्रतिशत से शुरू होता है और टेन्योर 60 महीने तक जा सकता है।

IDFC फर्स्ट बैंक

IDFC फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को 10.49 फीसदी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से पर्सनल लोन ऑफर करता है। लोन का टेन्योर 6 महीने से लेकर 5 साल तक है। इस बैंक से मैक्सिमम 1 करोड़ तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

HDFC बैंक

HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 10.5 फीसदी से लेकर 24 फीसदी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से पर्सनल लोन ऑफर करता है। लोन का टेन्योर 5 साल तक जाता है। वहीं इस बैंक से मैक्सिमम 40 लाख रुपये तक की रकम पर्सनल लोन के तौर पर ली जा सकती है।

करूर वैश्य बैंक

करूर वैश्य बैंक अपने ग्राहकों को 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। इस बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.5 से 13.5 प्रतिशत तक है।

IDBI बैंक

IDBI बैंक अपने ग्राहकों को 60 महीनों की अवधि के लिए 10.5 से 15.5 प्रतिशत तक की ब्याज दर पर मैक्सिमम 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है।

ICICI बैंक

ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 6 साल तक के टेन्योर के लिए 10.75 से 19 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट के हिसाब से मैक्सिमम 50 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।