Physical SIM Vs e-SIM: इन दिनों टेक्नोलॉजी के सेगमेंट में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। पहले जहां लोग के पास सिर्फ फीचर फोन दिखते थे। वहीं अब ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफोन में आए दिन नए नए फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं। अब सिम की टेक्नोलॉजी भी तेजी से बदल रही है। अब ज्यादातर कंपनियां ई-सिम टेक्नोलॉजी की तरफ शिफ्ट हो रही है। आजकल eSIM का ट्रेंड चल रहा है। कई लोग eSIM के बारे में बात कर रहे हैं तो कई इसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
एक तबका ऐसा भी है, जो eSIM से पूरी तरह से अनजान है। यह तबका नहीं जानता कि eSIM नाम की भी कोई बला होती है। फिजिकल सिम के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। जिस सिम को हम छू सकते हैं। उसे फिजिकल सिम कहते हैं।
e- Sim Card को डिजिटल सिम कार्ड या फिर वर्चुअल सिम कार्ड कहा जाता है। इसका फुल फॉर्म एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है। eSim कार्ड को रेगुलर फिजिकल सिम की तरह लगाने की जरूरत नहीं होती है। बल्कि इसे डिवाइस पर ही एम्बेड किया जाता है। इसे टेलीकॉम कंपनी की ओर से स्मार्टफोन में ओवर द एयर एम्बेड किया जाता है। e- Sim Card में वो सभी सुविधाएं मिलती हैं, जो एक नॉर्मल फिजिकल सिम कार्ड में मिलती हैं। हालांकि यह फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले काफी सेफ होती है। इसके चोरी होने का डर नहीं होता है। अगर आपको फोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो e- Sim एक्टिवेट होने की वजह से इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। ई-सिम के फिजिकल डैमेज होने का भी खतरा कम होता है।
e- Sim के साथ, आपको बार बार सिम कार्ड डालने या निकालने की जरूरत नहीं रहती है। वहीं फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले e- Sim अधिक सुरक्षित होते हैं। वे खो या चोरी नहीं हो सकते हैं।
कैसे एक्टिवेट होती है e- Sim
अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं और आप अपने सिम को ई-सिम में कनवर्ट करना चाहते हैं तो आपको GETESIM के साथ EID नंबर और IMEI लिखकर 199 पर एसएमएस लिखना होगा। अब आपको एक 19 अंक का नंबर मिलेगा। नेक्स्ट स्टेप में आपको 199 पर SIMCHG के साथ ई-सिम को SMS करना होगा। अब आपको अपनी प्रोफाइल कॉन्फिगर करने के लिए ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही आपको डेटा प्लान सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे। इसके बाद आपका फिजिकल सिम ई-सिम में कनवर्ट हो जाएगा।
आपके लिए परफेक्ट सिम कार्ड आपकी पर्सनल चॉइस और प्रायोरिटी पर निर्भर करता है। अगर आप एक छोटा, सुरक्षित और सुविधाजनक सिम कार्ड ढूंढ रहे हैं, तो e- Sim आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। वहीं अगर कम खर्च वाला सिम चाहिए तो फिजिकल सिम बेहतर हो सकता है।